PM Modi In Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि बिहार और देश के विकास में उनका अहम योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आजादी से पहले महाराज कामेश्वर सिंह ने देश के विकास के लिए बहुत काम किया और काशी के विकास में भी उनका बड़ा योगदान रहा है.
Trending Photos
दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया और राज्य को 12 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया. इस एम्स में एक सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल, आयुष ब्लॉक, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, रैन बसेरा और आवासीय सुविधाएं शामिल होंगी. प्रधानमंत्री ने बताया कि दरभंगा एम्स से बिहार, बंगाल और नेपाल के लोगों को उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी ने दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह को भी याद किया और बिहार समेत देश के विकास में योगदान को सराहा.
महाराज कामेश्वर सिंह का देश के विकास में रहा अहम योगदान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में दरभंगा के महाराज कामेश्वर सिंह को याद करते हुए कहा कि महाराज कामेश्वर सिंह का आजादी से पहले देश के विकास में काफी योगदान रहा है. बिहार न केवल बल्कि देश के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. मेरे संसदीय क्षेत्री काशी के विकास में भी उनका काफी योगदान रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं एक बार फिर दरभंगा एम्स और अन्य विकास योजनाओं के लिए आप सभी को बधाई देता हूं. दरभंगा एम्स के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा. यह कहते हुए पीएम ने अपना संबोधन खत्म किया.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण के बढेंगे अवसर
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मिथिला क्षेत्र और दरभंगा के लोगों की संस्कृति और विरासत को भी सलाम किया. उन्होंने मैथिली भाषा में मिथिलांचल के लोगों को नमन किया और इस क्षेत्र की महान विभूतियों का उल्लेख किया. पीएम ने कहा कि इस एम्स से स्थानीय स्तर पर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें दिल्ली या अन्य दूर के शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. यह एम्स परियोजना रोजगार के नए अवसर लाएगी, जिससे लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. साथ ही, इस क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण के अवसर भी बढ़ेंगे.
ये भी पढ़िए- Bihar ByPolls Voting Live Updates: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल की अपडेट