Jharkhand Crime: झारखंड के बोकारो में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने और लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनके पास से 45 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 35 हजार रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं.
Trending Photos
रांची: Jharkhand Crime: झारखंड के बोकारो में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने और लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इनके पास से 45 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 35 हजार रुपए के नकली नोट और ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कूपन, लेटर आदि बरामद किए गए हैं.
पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पॉश इलाके को-ऑपरेटिव कॉलोनी में गिरोह के लोग किराए पर मकान लेकर साइबर क्राइम का नेटवर्क चला रहे हैं. सूचना के आधार पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नं-119 और मनमोहन को-ऑपरेटिव के प्लॉट नं-647 में छापेमारी की गई.
16 लोगों को किया गया गिरफ्तार
दोनों जगहों से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साइबर क्रिमिनल्स के इस गैंग का सरगना पटना का सुमित बताया जा रहा है. गिरफ्तार किए गए युवकों ने स्वीकार किया है कि वे लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के साथ-साथ लॉटरी के नाम पर भी लोगों को चूना लगाते थे.
प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर की जाती थी ठगी
ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा जमा कर और उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हुए उनके पते पर कूरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते थे. इसके बाद हेल्पलाइन नंबर से कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड भी भेजते थे. कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करता था और इनाम की राशि के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर ठगी की जाती थी.
इनपुट-आईएएनएस के साथ
यह भी पढ़ें- Jharkhand Crime: झारखंड में अपराधियों का निशाना बन रहे कारोबारी, एक महीने में तीन की हत्या
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने पीवीटीजी लाभुकों से किया परस्पर संवाद, कहा- इस साल अपने घर में मनाएंगे दीपावली