Trending Photos
Patna:Six Lane Bridge On Ganga River: इसी साल गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. जिसका फायदा बिहार के लगभग 12 जिलो को होगा. इस दौरान दीघा और सोनपुर के बीच छह लेन का करीब साढ़े 5 किलोमीटर लंबे पुल का निर्माण होगा. इसको लेकर टेंडर भी जारी कर दिया है. इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ईपीसी मोड पर निर्माण एजेंसी का चयन के लिए टेंडर कर दिया है.
2025 का तक पूरा हो जाएगा काम
सिक्स लेंन पुल का निर्माण काम जेपी सेतु के बराबर और 180 मीटर पश्चिम में इसी साल शुरू हो जाएगा. इस सिक्स लेंन पुल का निर्माण 2025 तक पूरा हो जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने टेंडर ही जारी किया. कंपनियों से 17 मार्च तक निविदा मांगी गई है. 18 मार्च की शाम 4 बजे टेंडर खुल जाएगा. इसकी अनुमानित टेंडर वैल्यू 2635.89 करोड़ रुपए है. ये पुल पटना से बेतिया तक बनने वाली सड़क से जुड़ेगा. पटना से बेतिया करीब 167 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन सड़क का निर्माण 5 चरणों में होगा.
इन जिलों को होगा सीधा फायदा
ये सड़क पटना के एम्स से शुरू होगी. इसके निर्माण हो जाने से बिहार के 12 जिलों को फायदा होगा. इसके निर्माण के बाद पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण जिलों को सीधा फायदा मिलेगा. इस सड़क के बनाने से बुद्ध सर्किट का निर्माण पूरा हो जाएगा. इससे लोग आसानी से बोधगया, वैशाली और केसरिया तक सीधे जा पाएंगे. इसके अलावा बेतिया से बाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाना भी आसान होगा.