जहाज उड़ाने वाले सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, एंबुलेंस से करवा रहे हैं शराब की तस्‍करी: JAP
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar988349

जहाज उड़ाने वाले सांसद राजीव प्रताप रूड़ी, एंबुलेंस से करवा रहे हैं शराब की तस्‍करी: JAP

दानवीर ने कहा कि एंबुलेंस चोरी करने वाले सांसद ने कहा था कि एंबुलेंस का संचालन उनके लोग करते हैं. ऐसे में अगर एंबुलेंस की स्‍पीड बढ़ जाती है, तो उनके लोग उसे नियंत्रण भी करते हैं. 

बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला फूकेगी जाप.

Patna: बीजेपी एमपी राजीव प्रताप रुडी के सांसद फंड से संचालित एम्बुलेंस में 280 लीटर देशी दारू बरामदगी पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्‍यक्ष राजू दानवीर ने जोरदार हमला बोला है. उन्‍होंने कहा है कि एरोप्‍लेन उड़ाने वाले भाजपा सांसद अब बिहार में शराबबंदी के बीच एंबुलेंस से ही शराब की तस्‍करी करवा रहे हैं. इसके साथ ही, राजू दानवीर ने भाजपा सांसद के उन बातों का भी जवाब दिया, जो उन्‍होंने कोविड-19 (COVID-19) के समय एंबुलेंस छिपाकर रखने के मामले में दिए थे.

  1. BJP MP राजीव प्रताप रूडी का पुतला फूकेंगे जाप कार्यकर्ता.
  2. जाप नेता ने रूडी पर लगाया एंबुलेंस में शराब-बालू तस्करी करवाने का आरोप.
  3. जाप नेता सारण के डीएम और सीएस पर की कार्रवाई की मांग.

MP के लोग करा रहे शराब की तस्करी?
दानवीर ने कहा कि एंबुलेंस चोरी करने वाले सांसद ने कहा था कि एंबुलेंस का संचालन उनके लोग करते हैं. ऐसे में अगर एंबुलेंस की स्‍पीड बढ़ जाती है, तो उनके लोग उसे नियंत्रण भी करते हैं. उनके एंबुलेंस में तो जीपीएस (GPS) लगा रहता है, तो क्‍या एंबुलेंस से शराब की तस्‍करी भी उनके लोग ही करवा रहे हैं? 

ये भी पढ़ें-टीकाकरण के बहाने नीतीश का विपक्ष पर निशाना, कहा-पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ नहीं किया

'कोविड में कहां छुपा रखा था एंबुलेंस'
उन्होंने आगे कहा कि अब जब उनके नाम से अच्‍छादित एंबुलेंस से शराब (Liquor) की बड़ी खेप बरामद हुई है, तो कह रहे हैं कि एंबुलेंस का परिचालन पंचायत के जिम्‍मे है. ऐसे में सवाल उठता है कि फिर कोविड-19 महामारी के समय, जब प्रदेश की जनता को एंबुलेंस की सख्‍त जरूरत थी, तब उन्‍होंने उसे किस ऑथरिटी से छुपा कर रखा था.

एंबुलेंस में बालू-शराब की तस्करी कराना कौन सा ऋषि मुनि वाला काम है?
जाप के युवा नेता ने कहा, 'भाजपा सांसद ने एंबुलेंस चोरी कर जनता के सेवक पप्‍पू यादव (Pappu Yadav) पर अपराध जैसे आरोप लगाए थे, तो उन्‍हें यह बताना चाहिए कि मरीजों के बने एंबुलेंस से बालू और शराब की तस्‍करी कौन सा ऋषि मुनियों वाला काम है. अगर ऐसा है तो क्‍यों नहीं वे अपनी मोदी सरकार को कानून की धज्जियां उड़ाने वाली सेवा को लेकर अपने लिए सम्‍मान की सिफारिश करते हैं?'

दानवीर ने कहा, 'भाजपा (BJP) सांसद ने तब कहा था कि एंबुलेंस फिटनेस लाइसेंस, इंश्योरेंस और ड्राइवर की कमी के कारण खड़ी थीं, लेकिन शराब की तस्‍करी के लिए इनके एंबुलेंस को फिटनेस लाइसेंस, इंश्योरेंस और ड्राइवर की कमी क्‍यों नहीं हुई?.

ये भी पढ़ें-फिर सुलगा 'अवैध' प्रवासियों का सवाल, 'मंदिर-मठों' पर कब्जे के दावे से बवाल

सत्ता के नशे में कानून की उड़ी रही धज्जियां
जाप नेता ने कहा कि बीजेपी सांसद ने ऐसे और भी कई बातें कही थी, जो विरोधाभाषी है और यह दर्शाता है कि सत्ता की आड़ में वे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इसलिए हम इसकी न्‍यायिक निश्‍पक्ष जांच और रूडी की अविलंब गिरफ्तारी की भी मांग करते हैं. दानवारी ने कहा कि इसको लेकर 18 सितंबर को जन अधिकार युवा परिषद एंबुलेंस सांसद का पुतला दहन करेंगे.

सारण के DM-CS पर कार्रवाई की मांग
इस दौरान दानवीर ने सारण के डीएम और सिविल सर्जन पर भी कार्रवाई की मांग की. उन्‍होंने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के एंबुलेंस का विवाद नया नहीं है. वर्ष 2002 में सबसे पहले एंबुलेंस को लेकर विवाद हुआ था. उस समय के डीएम पंकज कुमार ने राजीव प्रताप रूडी के सभी एंबुलेंस को जब्त कर लिया था और रातों-रात अपने आवास पर खड़ा करवा लिया था. 

ये भी पढ़ें-भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर बरसे तेजस्वी, BJP ने दिलाई लालू राज की याद

'गैर कानूनी काम कर रहे MP'
जाप नेता ने आगे कहा कि लोगों ने एंबुलेंस के निजी उपयोग की शिकायत जिलाधिकारी से की थी. इसके बाद जिलाधिकारी ने जांच कराई तो मामला सत्य पाया और रातों-रात सभी एंबुलेंस को जब्त करवा लिया. इससे साफ जाहिर होता है कि राजीव प्रताप रूडी एमपी लैड फंड का दुरूपयोग कर उसकी आड़ में गैर कानूनी काम करवा रहे हैं. यही वजह है कि अब उनके एंबुलेंस से होने वाला एक और कांड उजागर हो गया.

Trending news