भोजपुरी इंडस्ट्री ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आज राजू श्रीवास्तव ने सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. बीते 42 दिनों से राजू एम्स में भर्ती थे.
Trending Photos
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री ने मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. आज राजू श्रीवास्तव ने सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में आखिरी सांस ली. बीते 42 दिनों से राजू एम्स में भर्ती थे. उन्हें एक्सरसाइज करने के दौरान हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद राजू की हालत बिगड़ती चली गई थी.
निरहूआ ने किया शोक व्यक्त
भोजपुरी के सुपरस्टार और लोक सभा सांसद निरहूआ ने भी राजू श्रीवास्तव को लेकर ट्विट किया है. उन्होंने कहा है कि सबको हँसाने-गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव जी नहीं रहे. उनकी हास्य कला का कोई जोड़ नहीं था। उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों और उनके चाहने वालों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
सबको हँसाने-गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव जी नहीं रहे। उनकी हास्य कला का कोई जोड़ नहीं था। उनका जाना मनोरंजन जगत के लिए अपूर्णीय क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों और उनके चाहने वालों को यह पीड़ा सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शांति! pic.twitter.com/chXfeHS7yS
— Nirahua Hindustani (@nirahua1) September 21, 2022
मनोज तिवारी ने भी जताया दुख
इसके अलावा भोजपुरी के एक्टर और लोक सभा सांसद मनोज तिवारी ने भी राजू श्रीवास्तव को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया को हंसाने वाला अपना भाई राजू श्रीवास्तव आज हम सबको रुलाकर चला गया. राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी हूं, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें
खेसारी लाल ने कही ये बात
वहीं, मशहूर भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजू श्रीवास्तव को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि दुनिया के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देने वाले प्यारे राजू भइया आज आँखों में नमी दे गए। अब हँसी आएगी तो बस आप नहीं होंगे। ये पल हैं लेकिन अब आपका साथ नहीं।राजू भइया इतनी जल्दी क्यों? श्रद्धांजलि... नमन.
दुनिया के चेहरे पर हमेशा मुस्कान देने वाले प्यारे राजू भइया आज आँखों में नमी दे गए। अब हँसी आएगी तो बस आप नहीं होंगे। ये पल हैं लेकिन अब आपका साथ नहीं।राजू भइया इतनी जल्दी क्यों? श्रद्धांजलि... नमन pic.twitter.com/JER9u6nK9M
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) September 21, 2022
42 दिन से थे अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एक जिम में 10 अगस्त की सुबह वर्कआउट कर रहे थे. इस दौरान ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय उन्हें चेस्ट में पेन हुआ और वे नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. बुधवार को 42 दिन बाद उनका निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव का 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. तमाम सेलिब्रिटीज ने इस पर दुख व्यक्त किया है.