24 अगस्त को पाटलिपुत्र होते हुए चलेगी भारत गौरव ट्रेन, श्रद्धालु एक साथ पांच ज्योतिर्लिंग का करेंगे दर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2372672

24 अगस्त को पाटलिपुत्र होते हुए चलेगी भारत गौरव ट्रेन, श्रद्धालु एक साथ पांच ज्योतिर्लिंग का करेंगे दर्शन

Bharat Gaurav Train: 'देखो अपना देश' योजना को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार के द्वारा एक ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. जिसके तहत  शिवभक्त एक साथ पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं.

24 अगस्त को पाटलिपुत्र होते हुए चलेगी भारत गौरव ट्रेन

Bharat Gaurav Train: 24 अगस्त को बेतिया स्टेशन से खुलने वाली भारत गौरव ट्रेन पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, डीडीयू के रास्ते होते हुए पांच धाम की यात्रा पर जाएगी. इस ट्रेन से सफर करने वाले शिवभक्त एक साथ पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. भारतीय रेलवे की शाखा आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक राजेश कुमार के मुताबिक 'देखो अपना देश' के तहत इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किराये में यात्रियों को 33% तक की छूट दी जा रही है.

भारत गौरव ट्रेन से सफर करने वाले यात्री एक साथ इन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकेंगे, जिसमें उज्जैन श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग हैं, द्वारका के श्री नागेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री द्वारिकाधीश मंदिर है, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग हैं, शिडीं साईं बाबा दर्शन और नासिक के श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं शनि शिंगनापुर मंदिर शामिल रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: तेजस्वी के वक्त में जारी टेंडर में हुई गड़बड़ी, जल्द होगा खुलासा: पंचायती राज मंत्री

भारत गौरव ट्रेन श्रद्धालुओं को 11 दिनों में पूरी यात्रा कराएगी. इस ट्रेन के स्लीपर क्लास से सफर करने वाले यात्री को 20,899 रुपए का टिकट लगेगा. थर्ड एसी से सफर करने वाले प्रति यात्री को 35,795 रुपये का तय किराया देना होगा. ये ट्रेन यात्रियों का यात्रा 10 रात व 11 दिनों में पूरी करेगी. वहीं तीन सितंबर को ट्रेन वापस लौटेगी. इस दौरान श्रेणी के हिसाब से एसी व नॉन एसी होटल में रात्रि विश्राम की व्यवस्था यात्रियों के लिए की जाएगी.