Bhagalpur News: बाप रे बाप! बिजली विभाग ने भागलपुर के किसान को भेजा 82 लाख का बिल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2376439

Bhagalpur News: बाप रे बाप! बिजली विभाग ने भागलपुर के किसान को भेजा 82 लाख का बिल

Bihar Electricity Bill: भागलपुर में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को इतना ज्यादा बिल भेजा जा रहा है कि उनके पसीन छूट रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bihar Electricity Bill: बिहार में बिजली के बिल से उपभोक्ताओं के होश उड़ रहे हैं. इसे अधिकारियों की लापरवाही कहें या मनमानी कि वह बिना हिसाब-किताब लगाए बिल भेज रहे हैं. हाल ही में भागलपुर में एक उपभोक्ता को 01 करोड़ 31 लाख रुपये का बिजली बिल भेजा गया था. अब ऐसा एक और मामला सामने आया है. अबकी बार एक किसान को 82 लाख का बिल भेजा गया है. यह मामला अकबरनगर का है. अकबरनगर के हरीयो निवासी पवन कुमार राय को विभाग की ओर से 82 लाख 10 हजार 176 रुपये का बकाया बिल दिया गया है. इसे देखते ही उपभोक्ता के पसीने छूट गए. 

पीड़ित कुमार राय ने बताया कि बिजली विभाग के मीटर रीडिंग करने आए कर्मी ने मेरे मीटर से 82,10, 176 रुपये का बकाया बिल दिया है. उपभोक्ता ने जब बिजली विभाग के कर्मी से पूछा कि पिछले महीने ही 90 रुपये का राशि जमा किए हैं तो इस महीने इतना बिल कैसे आ गया? इस बात को लेकर दोनों में बहस हो गई. कर्मी से जब गलत बिल देने की बात कही कही गई और रीडिंग चेक करने को कहा तो उपभोक्ता को आफिस आने की बात कह वह निकल गया. 

ये भी पढ़ें- 50 ग्राम की कीमत 850 करोड़! बिहार में ऐसा क्या हुआ बरामद कि चौंक गया पूरा देश

इससे पहले भागलपुर जिले के जगदीशपुर के एक उपभोक्ता को 01 करोड़ 31 लाख रुपये का बिल भेज गया था. उपभोक्ता ने बिजली कंपनी के अधिकारियों से इसकी शिकायत की है. उसने इसमें सुधार करने के लिए आवेदन दिया है. इतना बिल देखकर विभागीय अधकारियों ने भी बिल में गड़बड़ी की बात स्वीकार की. जगदीशपुर प्रखंड के ही योगी वीर स्थित मान्या ट्रेडर्स के लिए पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाना उस समय मुसीबत बन गया, जब मीटर लगने के अगले ही दिन 64 लाख रुपये का बिल आ गया. 

Trending news