Bihar Liquor Ban: भूसा में छिपाकर ले जा रहे थे वो चीज़ कि पुलिस भी रह गई सन्न, जानें क्या है पूरा मामला?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2399017

Bihar Liquor Ban: भूसा में छिपाकर ले जा रहे थे वो चीज़ कि पुलिस भी रह गई सन्न, जानें क्या है पूरा मामला?

Muzaffarpur News: पुलिस को उत्पाद विभाग ने शराब तस्करी की सूचना दी थी. जिसके बाद थानाध्यक्ष ने जाल बिछाकर ट्रक को पकड़ने में कामयाबी हासिल की. ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Muzaffarpur News: बिहार में वर्ष 2016 से शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद प्रदेश के हर जिले में शराब पकड़े जाने की खबरें सामने आती रहती हैं. पुलिस को चकमा देने के लिए शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं, लेकिन पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से तस्करों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देती. इसी कड़ी में बांका पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बांका की रजौन थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध विदेश शराब को पकड़ा है. तस्कर ट्रक में भूसा के नीचे शराब छिपाकर ले जा रहे थे, लेकिन पुलिस की जांच से बच नहीं सके. पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चालक पंजाब निवासी सिमरनजीत सिंह है, अब उससे पूछताछ की जा रही है.  

थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पटना उत्पाद विभाग के द्वारा गुप्त सुचना मिली थी कि भुसा लदी ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप गुजरने वाली है. सूचना पर पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर वाहनों की जांच शुरू की. जांच अभियान के दौरान भुसा लदे ट्रक में तस्करी के लिए ले जाई जा रही 50 लाख रूपैये की अवैध विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से फरार हो रहे ट्रक चालक को खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया गया. जब्त शराब की किमत 50 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है. 

ये भी पढ़ें- पटना में पूर्व सरपंच को मारी गोली, मुजफ्फरपुर में भी पूर्व मुखिया पर जानलेवा हमला

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक ने बताया कि इस शराब की डिलीवरी बिहार के मुजफ्फरपुर में होनी थी. पुलिस से बचने के लिए शराब को भूसा के नीचे छिपाया गया था. सबसे अहम बात यह है कि झारखंड से बिहार की सीमा में प्रवेश करने के दौरान कई जगह चेक पोस्ट बनाई गई है, जिसपर 24 घंटे पुलिस कर्मियों की तैनाती रहती है. आखिर किस तरह शराब लदी ट्रक भलजोर चेक पोस्ट और दो थाना पार करके बिहार में प्रवेश कर गई और किसी को भनक तक नहीं लगी. 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.

Trending news