Heat Wave News: झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य भर में गर्मी का प्रभाव लगातार जारी है. मौसम विभाग की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Trending Photos
Heat Wave: बिहार और झारखंड में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है. हिट वेव से दोनों राज्य के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. धूम इतनी कड़ाके की पड़ रही है कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. जहां बिहार में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, झारखंड में मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया है.
बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट
बिहार में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, पटना और अरवल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. राज्य के उत्तर पश्चिम ,उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व भागों के एक या दो स्थानों पर गर्म दिन रहने की संभावना है.
प्रचंड गर्मी से नालंदा में पानी की किल्लत
नालंदा में प्रचंड गर्मी के बीच बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी इलाके में पानी की घोर किल्लत सामने आई है. नगर निगम के टैंकर से पीने का पानी पहुंच रहा है. दरअसल, बिहार शरीफ जैसे स्मार्ट सिटी शहरों में भी पानी को लेकर रोजाना सैकड़ों लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. एक और हीट वेव का दंश से लोग का जीना मुहाल हो गया है. वहीं, दूसरी ओर बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी के कई वार्डों में पानी की घोर किल्लत ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है.
बिहार शरीफ शहर के भैसासुर मोगलकुआं शृंगारहाट सोहसराय इमादपुर नईसराय कल्याणपुर समेत कई ऐसे भीड़ भाड़ वाला इलाका है. जहां पानी की काफी किल्लत है. बुडको के तरफ से करोड़ों रुपए की लागत से पानी की पाइप बिहार शरीफ शहर के सभी 51 वार्ड में बिछाने का काम किया था, ताकि जल संकट से निपटा जा सके, लेकिन यह व्यवस्था भी लोगों की प्यास को बुझा ना सका. जबकि प्रशासन के तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं.
झारखंड में रेड अलर्ट जारी
झारखंड की राजधानी रांची समेत राज्य भर में गर्मी का प्रभाव लगातार जारी है. मौसम विभाग की तरफ से भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी रांची में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों तक राज्य में रेड अलर्ट जारी रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका है और लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी जा रही है.
यह भी पढ़ें:Bihar Heatwave: बिहार में हीट वेव का कहर, लू लगने से दो लोगों की मौत
अब बात बारिश होने की करें तो लगता नहीं कि अभी बारसात होगी. मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 18 तारीख तक मानसून झारखंड में प्रवेश करने की संभावना है. इसके बाद लोगों को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिलती नजर आएगी.
नालंदा से ऋषिकेश और रांची से तनय खंडेलवाल की रिपोर्ट