videoDetails![Video Thumbnail](https://english.cdn.zeenews.com/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/01/08/00000003_45.jpg?im=Resize=(400))
![Play icon](https://english.cdn.zeenews.com/static/public/icons/icon-vplay.svg)
'सम्मेद शिखर जी' को लेकर मोदी सरकार का बड़ा फैसला! केंद्र ने लिया पर्यटन स्थल का दर्जा वापस
![Video Thumbnail](https://english.cdn.zeenews.com/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2023/01/08/00000003_45.jpg?im=Resize=(400))
Sammed Shikhar Ji :झारखंड के 'सम्मेद शिखर जी' तीर्थ स्थल को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मोदी सरकार ने इसको लेकर नया नोटिफिकेशन जारी किया है.जिसके बाद 'श्री सम्मेद शिखर' झारखंड में तीर्थ स्थान ही रहेगा. बता दें कि मोदी सरकार ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ये नोटिफिकेशन जारी किया है.पारसनाथ मामले में केंद्र ने एक कमेटी बनाई है. राज्य सरकार को समिति में जैन समुदाय के दो सदस्यों को शामिल करना होगा. स्थानीय आदिवासी समुदाय से एक सदस्य को शामिल करने के भी आदेश. 2019 की अधिसूचना पर राज्य को कार्रवाई करनी की बात कही गई है. 2019 की अधिसूचना के खंड 3 के प्रावधानों पर रोक लगाई गई है. साथ ही पर्यटन, ईको पर्यटन गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई गई और झारखंड सरकार को तत्काल इस पर आवश्यक कदम उठाने को कहा गया है.