Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचे थे, लेकिन ऐन मौके पर हिंदूवादी संगठन के लोगों ने प्रेमी युगल को शादी करने से रोक दिया. साथ ही मुस्लिम लड़के के साथ मारपीट भी की है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से हैरान कर देने वाली एक खबर सामने आई है. कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक प्रेमी युगल को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने वकील के चैंबर में घुसकर शादी करने से रोक दिया और मुस्लिम लड़के के साथ कोर्ट परिसर के अंदर मारपीट भी की है. हिंदूवादी संगठन का कहना है कि यह लव-जिहाद का मैटर है. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मुस्लिम लड़के पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि वह हिंदू लड़की को बहला-फुसला कर शादी करना चाहता था, धर्म परिवर्तन कराने का भी शक जताया है.
कोर्ट मैरिज की चल रही तैयारी तभी पहुंच गए हिदूवादी संगठन
दरअसल, युवक और युवती दोनो बस्ती जिला के बानपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनो के बीच लम्बे वक्त से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार वाले अंतर धार्मिक शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने के लिए एक वकील के पास पहुंचे थें. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वकील भी एक मुस्लिम ही है. कोर्ट मैरेज के लिए कागजी कार्रवाई की तैयारी चल ही रही थी, तभी अचानक वहां पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जब दोनों से पूछताछ की तो मामला अंतर धार्मिक विवाह से जुड़ा निकला.
गौरतलब है कि कोर्ट मैरिज करने पहुंचे जोड़े में लड़का मुस्लिम था और लड़की हिंदू थी. बताया जा रहा कि हिंदू लड़की का नाम करीना है, और लड़के का नाम जुबैर है. हिंदूवादी संगठन के लोगों को जैसे ही मालूम पड़ा कि लड़का मुस्लिम है, फिर क्या था, हिंदूवादी संगठन के लोगों ने आव देखा न ताव कोर्ट परिसर के अंदर ही मुस्लिम नौजवान को मारना शुरू कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Opinion: कानून का पालन करने पर कोर्ट में पिटाई; डियर वकील साहेब लोग, शेम ऑन यू https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam/special/muslim-man-beaten-in-mp-rewa-court-campus-by-advocates-and-ultra-hindus-for-trying-to-marriage-with-hindu-girl/2656811
पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल मुस्लिम युवक जुबैर पुलस हिरासत में है. पुलिस जांच में मालूम हुआ कि दोनों बालिग़ हैं और पिछले लम्बें अरसे से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे. पुलिस ने हिंदू लड़की करीना को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा में अपनी हिन्दू दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम लड़के की कोर्ट परिसर में ही वकीलों और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पिटाई की थी, और उनकी शादी पर भी रोक लगा दी थी.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam