Hamas Israel hostages deal: हमास ने बृहस्पतिवार यानी आज 4 इजरायली बंधको के शव रेड क्रॉस को सौंपते हुए अगले चरण के समझौते के लिए बड़ी बात कह दी है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Hamas Israel hostages deal: हमास और इजरायल के बीच साल 2023 में जंग शुरू हुई थी, जो लगभग 15 महीने तक चली थी. यूएई और कतर की कोशिशों के बाद दोनों पक्षों के बीच इस साल के जनवीर महीने में युद्धविराम समझौता हो पाया है. युद्धविराम को 3 चरणों में बांटा गया है. पहले चरण का सीजफायर 19 जनवरी से लागू है. पहला चरण खत्म होने के बाद अगले चरण की बातचीत के लिए हमास तैयार है. खबर है कि हमास ने बृहस्पतिवार यानी आज 4 इजरायली बंधकों को रिहा करने के बाद सीजफायर के अगले चरण पर बात करने के लिए तैयार है.
बातचीत के लिए तैयार है हमास
दरअसल, इजरायल की तरफ से 600 से ज्यादा फलस्तीनियों की रिहाई के बदले हमास के तरफ से 27 फरवरी यानी आज चार इजरायली बंधकों के शव को रेड क्रॉस के हवाले कर दिया गया. हमास ने इजरायली बंधकों के शव को सौंपते वक्त कहा कि वह सीजफायर समझौते के अगले चरण पर बात करने के लिए तैयार है. दोनों पक्षों के बीच इस सप्ताह के आखिर में युद्धविराम का पहला चरण खत्म होने जा रहा है. युद्धविराम समझौते के पहले चरण के मुताबिक कैदियों और बंधकों की अदला-बदली पर सहमति बनी थी.
बंधको के शव को इजरायल के हवाले किया गया
गौरतलब है कि अभी तक सीजफायर की दूसरे चरण पर बातचीत शुरू नहीं हुई है. इस चरण के तहत हमास को कैदियों की रिहाई और एक स्थायी युद्ध विराम के बदले में दर्जनों बाकी बचे बंधकों को रिहा करना है. बंधकों के परिवारों को रिप्रेजेंट करने वाली एक इजराइली समूह ने कहा कि बृहस्पतिवार को सौंपे गए सभी चार बंधकों के शवों की पहचान कर ली गई है. बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि ओहद याहलोमी, इत्ज़ाक एल्गराट और श्लोमो मंत्ज़ूर के शव इज़राइल के हवाले कर दिया गया है. 'होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम' ने बताया कि ओहाद याहालोमी, इत्जाक एल्गरात और श्लोमो मंत्जूर, साशी इदान के शवों की पहचान हो गई है.
अगर समझौते से पीछे हटा इजरायल तो बंधको हो सकती है परेशानी
हमास ने कहा कि बाकी बचे इजरायली बंधकों की रिहाई कराने का सिर्फ एक तरीका है, वो है बातचीत और समझौते को पूरी तरह से लागू करना है. साथ ही हमास ने इजरायल को चेतावनी देते हुए कहा कि युद्धविराम समझौते से पीछे हटने की कोई भी कोशिश बंधकों और उनके परिवारों के लिए दुख का सबब बन सकता है. हमास ने कन्फॉर्म किया है कि 600 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदियों को बीती रात इजरायल के तरफ से रिहा कर दिया गया है. इजराइल की कैद से आजाद हुए लोगों को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस शहर में बसों से लाया गया. लोगों ने बस से उतरते अल्लाह को शुक्रिया अदा करते हुए जमीन पर सजदा करने लगें. वेस्ट बैंक के बेतुनिया शहर में कैदियों के रिश्तेदारों ने उनका इस्तकबाल किया है.