Delhi News: दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या बनी हुई है. ऐसे में एलजी वीके स्क्सेना का बयान आया है. उन्होंने बताया है कि आखिर दिल्ली के कई इलाकों में पानी क्यों भरता है.
Trending Photos
Delhi News: दिल्ली के इलाकों में जल भराव के कारण लोग परेशान हैं. कुछ भारी बारिश को दोष दे रहे हैं वहीं कुछ लोग अरविंद केजरीवाल सरकार को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अब इस मसले को लेकर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि ये हर साल की समस्या है, इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे कारण भी बताए हैं. आइये जानते हैं क्या बोले एलजी.
मीडिया से बातचीत के दौरान एलजी ने कहा कि दिल्ली के लोग पानी भरने से परेशान हैं. हर साल की यही समस्या है. सीवेज की क्लीनिंग होनी चाहिए वह नहीं होती है, बारिश के पानी को हारवेस्ट या ट्रीन करना चाहिए जो नहीं हो रहा है. सालों साल जो हुआ है उसके कारण पानी भरता है.
#WATCH | After Yamuna Bazar area, Delhi LG VK Saxena says, "...Waterlogging has become a yearly ritual. Sewage cleaning is not done, drain water is not treated properly. Due to all these things which have been not done for years, waterlogging occurs. Desilting of Yamuna should be… pic.twitter.com/MuObVS83Ob
— ANI (@ANI) July 11, 2023
इसके अलावा उन्होंने कहा कि यमुना की साफ सफाई होनी चाहिए. ताकि उसकी पानी को होल्ड करने की कैपिसिटी बढ़े. ये सब ना होने के कारण आज दिल्ली में अलग-अलग जगह पानी भर रहा है. हमारी कोशिश होगी कि सब चीजों पर ध्यान दिया जाए. नेचर कभी कुछ बताके नहीं आता है, हमें उसके लिए तैयार रहना होता है.
एलजी के इस बयान के बाद लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे हैं. कुछ लोग अरविंद केजरीवाल सरकार को इसका जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कई लोगों को कहना है कि एलजी सक्सेना ने बीजेपी पर ही सवाल उठा दिया है क्योंकि दिल्ली में पिछले 15 साल से एमसीडी बीजेपी के हाथों में थी.
एलजी के इस बयान को लेकर अभी आम आदमी पार्टी के लिए कोई बयान नहीं आया है. लेकिन बीते रोज आतिशी मार्लेना ने यमुना के बढ़ते जल स्तर को लेकर बयान दिया था और कहा खा कि- "हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी व लगातार होती बरसात से यमुना का जलस्तर जल्द ख़तरे का निशान पार करेगा. आज अधिकारियो के साथ मोटर बोट से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है, बचाव कार्य के लिए यमुना में 50+ मोटरबोट तैनात की गई है. 40,000 लोगों को यमुना खादर से evacuate करने की तैयारी हैं."
हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी व लगातार होती बरसात से यमुना का जलस्तर जल्द ख़तरे का निशान पार करेगा
आज अधिकारियो के साथ मोटर बोट से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया
बचाव कार्य के लिए यमुना में 50+ मोटरबोट तैनात की गई है। 40,000 लोगों को यमुना खादर से evacuate करने की तैयारी है। pic.twitter.com/nxvCHLXqjE
— Atishi (@AtishiAAP) July 10, 2023