Iran News: ईरान परमाणु बम बनाने का काम तेज कर दिया गया है. इसके लिए हथियार-ग्रेड के स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन तेजी से बढ़ाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया है.
Trending Photos
Iran News: डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद ईरान और वाशिंगटन के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने अपने हथियारों को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में परमाणु बम बनाने का काम तेज कर दिया गया है. इसके लिए हथियार-ग्रेड के स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम का उत्पादन तेजी से बढ़ाया जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी संस्था ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह दावा किया है. इस गोपनीय रिपोर्ट की एक कॉपी बुधवार को न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ (एपी) ने देखी है.
विएना में मौजूद अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आठ फरवरी तक ईरान के पास 60 फीसद तक संवर्धित 274.8 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान है. यह मात्रा नवंबर 2024 में जारी आईएईए की पिछली रिपोर्ट में आंकी गई मात्रा से 92.5 किलोग्राम ज्यादा है.
रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा
रिपोर्ट के मुताबिक, 60 फीसद तक संवर्धित यूरेनियम को तकनीकी रूप से हथियार-ग्रेड यानी परमाणु हथियारों के निर्माण में इस्तेमाल होने वाले 90 फीसद तक संवर्धित यूरेनियम से महज एक कदम दूर माना जाता है. आईएईए की नवंबर 2024 की रिपोर्ट में ईरान के पास 60 फीसद तक संवर्धित 182.3 किलोग्राम यूरेनियम होने का अनुमान जताया गया था. जबकि, एजेंसी ने अगस्त में जारी अपनी रिपोर्ट में कहा था कि तेहरान ने 60 फीसद तक संवर्धित 164.7 किलोग्राम यूरेनियम का उत्पादन कर लिया है.
परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है यूरेनियम
आईएईए की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है, “ईरान के जरिए उच्च संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन और संचय में उल्लेखनीय वृद्धि, जो कि इस तरह की परमाणु सामग्री का उत्पादन करने वाला एकमात्र गैर-परमाणु हथियार संपन्न देश है, गंभीर चिंता का विषय है.” एजेंसी के मुताबिक, अगर 60 फीसद तक संवर्धित 42 किलोग्राम को और संवर्धित करके 90 फीसद संवर्धन के स्तर पर ले जाया जाए, तो यह एक परमाणु बम बनाने के लिए पर्याप्त है.
एक साथ कई परमाणु बम बना सकता है ईरान
वहीं, आईएईए प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने पहले आगाह किया था कि ईरान के पास पर्याप्त मात्रा में हथियार-ग्रेड के स्तर के करीब संवर्धित यूरेनियम है और वह चाहे तो इसका इस्तेमाल कर “कई” परमाणु बम बना सकता है।
ट्रंप ने ईरान को दिया था झटका
ट्रंप ने अपने पहले राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अमेरिका को ईरान के साथ हुए अंतरराष्ट्रीय परमाणु समझौते से अलग कर लिया था और तेहरान पर फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए थे. जनवरी 2020 में उनके कार्यकाल में किए गए अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की कुद्स फोर्स का प्रमुख कासिम सुलेमानी मारा गया था. अमेरिका सहित विभिन्न पश्चिमी देशों का दावा है कि ईरान परमाणु हथियार विकसित करने के इरादे से संवर्धित यूरेनियम के उत्पादन की क्षमता हासिल करने की कोशिशों में जुटा है. हालांकि, तेहरान ने कहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम सिर्फ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है.