Gaza News: नेतन्याहू ने किया इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन, UN एजेंसी का बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2662611

Gaza News: नेतन्याहू ने किया इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन, UN एजेंसी का बड़ा बयान

Gaza News: इजराइल और हमास पर यूएन ह्यूमन राइट्स चीफ वोल्कर तुर्क का बयान आया है. उन्होंने इजराइल पर इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन करने का इल्जाम लगाया है. पढ़ें पूरी खबर

Gaza News: नेतन्याहू ने किया इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन, UN एजेंसी का बड़ा बयान

Gaza News: ह्यूमन राइट्स ने इजराइल की आलोचना की है और कहा है कि नेतन्याहू की सेना ने गाजा में ऑपरेशन के दौरान इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन किया है. बुधवार को यूएन ह्यूमन राइट्स चीफ वोल्कर तुर्क ने आरोप लगाया, "इज़राइल ने गाजा में जिस भयावह तरीके से सैन्य अभियान चलाया है, उसे कोई भी सही नहीं ठहरा सकता. इजराइल ने इस दौरान लगातार इंटरनेशनल कानून का उल्लंघन किया गया है."

इजराइल की प्रतिबंधो से तबाही

तुर्क ने कहा, "गाजा में तबाही का स्तर बहुत बड़ा है - घरों से लेकर अस्पतालों और स्कूलों तक. इज़राइल के जरिए लगाए गए प्रतिबंधों ने एक मानवीय तबाही पैदा कर दी है." तुर्क ने 58वीं परिषद को बताया कि रिपोर्ट में इस बात पर गंभीर फिक्र का इजहार किया गया है कि हमास ने "गाजा में मानवीय कानून के अन्य उल्लंघन किए हो सकते हैं, जिसमें सैन्य लक्ष्यों और फिलिस्तीनी नागरिकों का जानबूझकर एक साथ रहना शामिल है."

हमास की भी की आलोचना

इसके साथ हाई कमीशन फॉर ह्यूमन राइट्स ने हमास की भी निंदा की है और कहा है कि उसने भी 7 अक्टूबर को इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन किया है. तुर्क ने कहा, "हमास ने इजरायली क्षेत्र में अंधाधुंध गोले दागे. जो युद्ध अपराध के समान है."

1200 का बदला 48 हजार मार कर

7 अक्टूबर को हुए हमले में हमास ने 1200 लोगों की जान ली थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी और अब तक इन हमलों में 48 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.

इजराइल ने दिया था ये बयान

इजराइल ने इससे पहले गाजा और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में युद्ध अपराधों और अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन के आरोपों का दृढ़ता से खंडन करते हुए कहा था कि उसके ऑपरेशन हमास आतंकवादियों को टारगेट करते हैं और उनका मकसद नागरिकों के नुकसान को कम करना है.

Trending news