अफगानिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 36 की मौत, सैकड़ों परिवार हुए बेघर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2662186

अफगानिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 36 की मौत, सैकड़ों परिवार हुए बेघर

Afghanistan News: पिछले दो साल से अफगानिस्तान में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. पिछले साल बारिश की वजह से 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. इस साल भी भारी बारिश में अब तक 36 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

अफगानिस्तान में बारिश ने मचाई तबाही, 36 की मौत, सैकड़ों परिवार हुए बेघर

Afghanistan News: अफगानिस्तान के मुख्तलिफ हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश हुई है, जिसकी वजह से 36 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. तालिबान सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यानी 26 फरवरी को यह जानकारी दी. 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल का नुकसान हुआ है. प्रांतीय अधिकारियों के शुरुआती आंकड़ों से पता चला है कि बर्फबारी और बारिश के कारण देश भर में दर्जनों लोग मारे गए और घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर दक्षिण-पश्चिमी फराह प्रांत में हैं.

240 घर हो गए बर्बाद
साइक ने कहा कि खराब मौसम की वजह से 240 घर पूरी तरह नष्ट हो गए और 61 दूसरे क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण दल प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं और गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से सर्वे जारी है. बर्फबारी की वजह से कुछ प्रांतों में सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लोक निर्माण मंत्रालय के सहयोग से उन्हें फिर से खोलने की कोशिश किए जा रहे हैं.’’

पिछले साल 500 से ज्यादा लोगों की हुई थी मौत
पिछले साल भी अफगानिस्तान में बाढ़ और भारी बारिश ने तबाही मचा रखी थी. पिछले साल भारी बारिश की वजह से कम से कम 500 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. जबकि सैकड़ों लोग जख्मी हुए थे. रॉयटर्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के घोर प्रांत के सूचना विभाग के प्रमुख मावलवी अब्दुल है जैम ने बताया था कि बारिश के कारण कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं है. क्योंकि इलाके की कई प्रमुख सड़कें भी कट गई हैं.

1600 लोग हुए थे जख्मी
जैम ने बताया था कि प्रांतीय राजधानी फिरोज-कोह में 2 हजार घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और 4 हजार घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जबकि 2 हजार से ज्यादा दुकानें नष्ट हो गई हैं. वहीं, इससे पहले भी भारी बारिश हुई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 1600 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. 

 

Trending news