UGC-NET JRF: मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) की एम.एड चौथे सेमेस्टर की स्टूडेंट ने यूजीसी नेट जेआरएफ में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है.
Trending Photos
UGC-NET JRF: मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (MANUU) की एम.एड चौथे सेमेस्टर की स्टूडेंट अनम जफर ने यूजीसी-नेट जेआरएफ एग्जाम में ऑल इंडिया पहली रैंक हासिल की है. यह एग्जाम पिछले साल दिसंबर के महीने में हुआ था. बता दें, योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में असेंबली में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और कहा था कि वे लोग अपने बच्चों को इंग्लिश मीडियम में पढ़ाते हैं और दूसरे को बच्चों को उर्दू पढ़ने पर मजबूर करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहता है कि लोग उर्दू पढ़ें और मौलवी बनें. हमें कठमुल्लापन का देश नहीं बनना.
मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (MANUU) ने आज जारी एक बयान में कहा, एम.एड चौथे सेमेस्टर की छात्रा अनम ज़फ़र, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के टॉपरों में से एक है, जिन्होंंने यूजीसी-नेट जेआरएफ परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. मुल्क भर के 266 शहरों के 558 एग्जाम सेंटर्स पर 16 शिफ्टों में होने वाले एग्जाम के लिए कुल 8,49,166 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
अनम की इस कामयाबी से उनके घर वाले काफी खुश हैं और इलाके के लोग भी उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. अनम ज़फर की कामयाबी की खुशी में, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग में एक खास प्रोग्राम किया गया. जिसमें उन्हें सम्मानित किया गया.
इस खास मौके पर बोलते हुए हेड ऑफ डिपार्टमेंट प्रो. शाहीन ए. शेख ने उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा कि वह पढ़ने में काफी अच्छी हैं, हमेशा मेहनत से टीचर्स को इंप्रेस कर देती हैं. मैं उनकी कामयाबी से काफी खुश हूं. उनकी कामयाबी काफी लोगों को मोटिवेट करेगी.
एनटीए ने दिसंबर 2024 में यूजीसी नेट एग्जाम कराया था जो ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप देने का काम करता है. इसके अलावा सहायक प्रोफेसर रिक्रूटमेंट, असिस्टेंट प्रोफेसर रिक्रूटमेंट और पीएचडी में दाखिले के लिए भी ये एग्जाम दिया जाता है.