Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए 5 मुस्लिमों नौजवानों के खानदान को जुमेरात को 'जमीयत उलेमा हिंद के एक डेलिगेशन ने संभल पहुंचकर माली मदद की है. प्रशासन का दावा है कि जमीयत उलेमा हिंद की गुजरात इकाई ने ये मदद की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के संभल में शाही मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए 5 मुस्लिम नौजवानों के खानदान को जुमेरात को जमीयत उलेमा हिंद के प्रतिनिधि मंडल ने दूसरी बार संभल पहुंचकर 1-1 लाख की माली मदद दी है. इससे पहले भी जमीयत उलेमा हिंद के प्रतिनिधि मंडल ने संभल में हिंसा के बाद बाहरी धार्मिक संगठनों की एंट्री पर लगी पाबंदी के बावजूद अचानक संभल पहुंचकर मह्लुकीन के अहले खाना को 5-5 लाख की मदद दी थी. संभल हिंसा में मारे गए नौजवानों जमियत ने शहीद बताते हुए उनके परिवार को आर्थिक मदद की थी.
इसे भी पढ़ें: Sambhal: हिंदू संगठन को बड़ा झटका, कोर्ट ने दी शाही मस्जिद में रंग कराने की इजाजत
गौरतलब है कि पिछले साल 4 नवंबर 2024 को संभल के शाही मस्जिद में सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 5 मुस्लिम नौजवानों की मौत हो गयी थी, और कुछ पुलिस अहलकार भी इसमें ज़ख़्मी हो गए थे. मरने वाले लोगों ने इल्ज़ाम लगाया था कि मौत पुलिस की गोली से हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा कि गोली दंगा करने वाली भीड़ की तरफ से आयी थी, और मौतें उन्हीं की गोलियों से हुई है. इस मामले में पुलिस 80 से ज्यादा मुस्लिम नौजवानों को हिरासत में लेकर जेल में डाल चुकी है, जबकि 300 से ज़यादा लोगों के खिलाफ हिंसा भड़काने के केस दर्ज कर चुकी है. इसी केस में पिछले हफ्ते एक मुस्लिम महिला आरोपी को सबूतों के अभाव में अदालत ने बरी कर दिया था. चार महिलाओं को पत्थरबाजी के इलज़ाम में गिरफ्तार किया गया था.
गुरुवार को जमीयत उलेमा हिंद के प्रतिनिधि मंडल ने दोबारा संभल पहुंचकर दंगा में मारे गए 5 मुस्लिम नौजवानों के खानदान को 1-1 लाख की आर्थिक मदद दी है. स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि प्रतिनिधि मंडल गुजरात से आया था. जमीयत उलेमा हिंद के वफद में शामिल मौलानाओं ने मृतकों के खानदान को माली मदद के ड्राफ्ट सौंपने के बाद शाही मस्जिद पहुंचकर नमाज भी अदा की और मस्जिद का मुआयना भी किया. जमीयत उलेमा हिंद के वफद में शामिल मेंबर्स ने मृतकों को शहीद बताते हुए कहा कि वो लोग आज दिल्ली से संभल पहुंचे थे. प्रतिनिधि मंडल में 4 लोग शामिल थे.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam