Ramadan Wishes 2025: रमजान का आगाज होने वाला है और कल यानी 28 फरवरी को चांद दिखने की उम्मीद है. ऐसे में हम आपके लिए रमजान की बधाई के मैसेज लेकर आए हैं
Trending Photos
Ramadan Wishes 2025: रमजान का आगाज होने वाला है. 28 फरवरी यानी कल शाबान के महीने का आखिरी दिन और इसी दिन चांद देखा जाएगा. अगर चांद दिखता है तो एक मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. वरना, 2 तारीख को पहला रोजा होगा. मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा है कि कल शाम सात बजे तक चांद का ऐलान किया जाएगा.
रमजान का आगाज होते ही लोग अपने चाहने वालों को मैसेज करते हैं और उन्हें रमजान की बधाई देते हैं. ये बधाई आम तौर पर लोग फोन पर या फिर मैसेज करके देते हैं, ऐसे में हम आपको लिए कुछ मैसेज और रमजान की बधाई (Ramadan Wishes) लेकर आए हैं जो आप अपने रिश्तेदार, भाई, बहन और चाहने वालों को भेज सकते हैं. तो आइये जानते हैं.
- ये रमजान आपके लिए अमन, खुशाली और रुहानी तमील लाए, रमजान मुबारक
- रमजान का मुकद्दस महीना शुरू होने के साथ, मैं दुआ करता हूं कि आपको खुशहाल रखे, आपको ताकत, सब्र और हकमत से नवाजे. रमजान करीम मुबारक
- आपको और आपके चाहने वालों को खुशियों, हम आहिंगी और बेशुमार बरकतसे भरा बाबकत रमजान मुबारक हो.
- रमजान की फजीलत आपके रास्ते को रोशन करे और आप नेकी के तरफ जाएं, रमज़ान मुबारक
- जैसे हम रोजे और गौर-ए-फिक्र के इस सफर का आगाज कर रहे हैं, अल्लाह आप और आपके अहले खाना अपनी रहमतें नाजिल फरमाए. रमजान मुबारक
- इस मुकद्दस महीने के दरमियान, आपका ईमान मजबूत हो आपका ज़हन रोशन हो और आपकी रूह पाक हो. रमजान मुबारक
- रमजान सिर्फ खाने से परहेज करने का नाम नहीं है. यह रूह की तताहीर और रूह की पारोरोशका नाम है. यह रमजान आपको अल्लाह के करीब लाए, रमजान मुबारक