Ramadan Moon Sightening: रमजान का महीना दस्तक देने वाला है और उलेमाओं का इस महीने के चांद दिखने को लेकर बयान आने शुरू हो गए हैं. पूरी खबर पढ़ें
Trending Photos
Ramadan Moon Sightening: रमजान का मुदक्कस महीना दस्तक देने वाला है. मुसलमानों के बीच ये जानने की बेताबी है कि आखिर रमजान का पहला रोजा कब होगा. उम्मीद की जा रही है कि पहला रोजा 1 को होगा. हालांकि इसके इमकानात काफी कम हैं. अगर ऐसा होता है तो जुमा यानी कल चांद दिखा जाएगा. रमजान के चांद दिखने को लेकर उलेमा के बयान आ रहे हैं.
मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल के अध्यक्ष और ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने जुमा को रमजान का मुकद्दस चांद देखने की अपील की है. मौलाना ने फोन नंबर जारी करते हुए चांद दिखने पर उसकी तस्दीक करने का आह्वान किया है. वहीं इसके साथ ही मरकजी रुइयत हिलाल कमेटी के अध्यक्ष मौलाना अबुल इरफान मियां फिरंगी महली ने भी शुक्रवार को चांद देखने की अपील की है.
मौलाना राशिद फिरंगी महली ने कहा कि रमजान का मुद्दस चांद 28 फरवरी को देखा जाएगा. हालांकि चांद दिखने की काफी कम उम्मीद है. अगर चांद दिख जाता है तो तरावीह होंगी और अगले दिन रोजा रखा जाएगा. मौलाना राशिद ने कहा,"रमजान का चांद देखने का एहतेमाम 28 फरवरी को किया जाएगा. हालांकि उस दिन चांद नजर आने के इमकानात बहुत कम हैं. उस लिहाज से तरावीह का एहतेमाम एक मार्च से शुरू हो जाएगा और 2 मार्च को पहला रोजा होगा."
मौलाना खालिद ने आगे कहा,"हालांकि इस बारे में कोई भी ऐलान मरकजी चांद कमेटी फरंगी महल की तरफ से शाम सात बजे के बाद ही किया जाएगा. तरावीह में जामा मस्जिद लखनऊ में रोजाना पांच पारे सुनाए जाएंगे. ख्वातीन की नमाज के लिए भी खास इंतेजामात किए गए हैं. मैं रमजान की आपको दिली मुबारकबाद पेश करता हूं"
बता दें, शाबान का महीना 28 फरवरी को खत्म हो रहा है और ऐसे में इसी दिन रमजान का चांद देखा जाता है. अगर चांद दिख जाता है तो 1 मार्च को पहला रोजा होगा और अगर नहीं दिख पाता है तो पहला रोजा 2 मार्च को होगा.