Muslim Inter- Religion Marriage in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में आज अंतर्धार्मिक शादियों के तीन मामले सामने आये. बरेली में रहीमा नाम की एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्रेमी दीपक से मंदिर में शादी कर ली. वहीँ, बस्ती और जौनपुर में जन मुस्लिम युवक जुबैर और सलमान अपनी हिन्दू गर्लफ्रेंड से शादी करने कोर्ट पहुंचा तो दोनों को वहां के वकीलों और हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने शादी भी नहीं होने दी और कोर्ट परिसर में ही दोनों की पिटाई कर दी.
Trending Photos
Muslim Inter- Religion Marriage in Uttar Pradesh: बउत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को रहीमा नाम की एक मुस्लिम लड़की ने इस्लाम धर्म छोड़कर दीपक नाम के एक हिन्दू लड़के से शादी कर ली. दोनों दो सालों से प्रेम संबंधों में थे. एक सिलाई फैक्ट्री में दोनों काम करते थे. वहीँ दोनों की मुलाकात हुई थी. इस शादी की प्रेम के लिए धर्म छोड़ना और प्यार की जीत बताया गया. वहीँ , उत्तर प्रदेश के ही जौनपुर और बस्ती में हिन्दू लड़की से कोर्ट मैरिज करने गए दो मुस्लिम नौजवानों को वकील और हिन्दू संगठनों के लोगों ने कोर्ट परिसर में ही पीट दिया और उनकी शादी भी नहीं होने दी.
जौनपुर में कोर्ट मैरिज करने आये सलमान की पिटाई
जौनपुर जिला में सलमान नाम का एक मुस्लिम नौजवान दलित वर्ग की युवती के साथ कोर्ट मैरिज करने कोर्ट पहुंचा था. प्रेमी युगल को कोर्ट परिसर में देख कर वकीलों को शक हुआ, जब वकीलों ने दोनों से पूछताछ की तो मामला अंतर-धार्मिक विवाह से जुड़ा निकला. इस बात से मौके पर मौजूद वकीलों ने शादी करने आए मुस्लिम लड़के को पीटना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू लड़की की माँ कोर्ट पहुंची और उसने मुस्लिम लड़के के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया.
इसे भी पढ़ें: नॉन- मुस्लिम लड़की शादी के लिए राज़ी फिर भी भोपाल कोर्ट में मुस्लिम युवक की पिटाई !
दरअसल, जौनपुर के सराख्वाजा थाना क्षेत्र के मनिहा गांव के रहने वाला सलमान और दलित लड़की के बीच लम्बे अरसे से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था. परिवार वाले इनके रिश्ते के खिलाफ थे. दोनों ने घरवालों के खिलाफ जाकर कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया. जब दोनों जौनपुर के दीवानी कोर्ट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे, तभी वकीलों ने सलमान को पीट दिया. इस घटना के बाद दीवानी कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लड़के पर लव जिहाद का आरोप लगाया गया है. FIR दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफशिश कर रही है.
इसे भी पढ़ें: बस्ती में करीना को लेकर कोर्ट मैरिज करने पहुंचे जुबैर की पिटाई; न शादी हुई न मिली प्रेमिका
बस्ती में कोर्ट परिसर में जुबैर की पिटाई
इससे पहले बस्ती जिले में भी कोर्ट मैरिज करने पहुंचे एक प्रेमी युगल को हिंदूवादी संगठन के लोगों ने वकील के चैंबर में घुसकर मुस्लिम लड़के के साथ कोर्ट परिसर के अंदर मारपीट की थी. हिंदूवादी संगठन का कहना है कि यह लव-जिहाद का मैटर है.
दरअसल, युवक और युवती दोनो बस्ती जिला के बानपुर गांव के रहने वाले हैं. दोनो के बीच लम्बे वक्त से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. परिवार वाले अंतर धार्मिक शादी के लिए तैयार नहीं थे, जिसके बाद प्रेमी युगल कोर्ट मैरिज करने के लिए एक वकील के पास पहुंचे थें. कोर्ट मैरेज के लिए कागजी कार्रवाई की तैयारी चल ही रही थी, तभी अचानक वहां पर हिंदूवादी संगठन के लोग पहुंच गए. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने जब दोनों से पूछताछ की तो मामला अंतर धार्मिक विवाह से जुड़ा निकला. बताया जा रहा कि हिंदू लड़की का नाम करीना है, और लड़के का नाम जुबैर है. फिलहाल मुस्लिम युवक जुबैर पुलिस हिरासत में है. पुलिस जांच में मालूम हुआ कि दोनों बालिग़ हैं और पिछले लम्बें अरसे से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे. पुलिस ने हिंदू लड़की करीना को उसके परिवार के हवाले कर दिया है.
गौरतलब है कि इससे पहले इसी महीने मध्य प्रदेश के भोपाल और रीवा में अपनी हिन्दू दोस्त के साथ कोर्ट मैरिज करने पहुंचे मुस्लिम लड़के की कोर्ट परिसर में ही वकीलों और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने पिटाई की थी, और उनकी शादी पर भी रोक लगा दी थी.
इसे भी पढ़ें: Opinion: कानून का पालन करने पर कोर्ट में पिटाई; डियर वकील साहेब लोग, शेम ऑन यू !
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam