लखनऊ जैसी केरल में हुई घटना; अफ्फान ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खा लिया जहर
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2660172

लखनऊ जैसी केरल में हुई घटना; अफ्फान ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खा लिया जहर

Kerala Murder Case: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार की आर्थिक तंगी इस हत्या का कारण हो सकती है. अफान ने कथित तौर पर हथौड़े से सभी की हत्या की थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

लखनऊ जैसी केरल में हुई घटना; अफ्फान ने परिवार के 5 लोगों की हत्या कर खा लिया जहर

Kerala Murder Case: केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 साल के एक शख्स ने अपने 13 साल के भाई समेत पांच लोगों की हत्या कर दी है. इसके बाद वह अपनी मां को भी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. इस घटना ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को स्तब्ध कर दिया है.  उनका कहना है कि आरोपी अफान एक शांत स्वभाव का, मिलनसार और नेकदिल व्यक्ति था. किसी को भी यह विश्वास नहीं हो रहा कि अफान ने ऐसा अपराध किया है. 

अफान के घर के पास चाय की दुकान चलाने वाली एक महिला ने आज  यानी 25 जनवरी  को कहा, "वह अपने भाई से बहुत प्यार करता था और उसकी देखभाल करता था. मैं यकीन नहीं कर सकती कि उसने ऐसा किया। वह बहुत अच्छा लड़का था. उसके बारे में कुछ भी बुरा कहने के लिए नहीं है. मैंने उसके छोटे भाई को कल दोपहर देखा था. पुलिस के आने से पहले हमें पता ही नहीं चला कि क्या हुआ है." 

अफान ने खुद किया था हत्या का दावा
एक दूसरे पड़ोसी और रिश्तेदार भी इस घटना पर अविश्वास जता रहे हैं. अफान ने दावा किया था कि उसने छह लोगों की हत्या की, लेकिन उसकी मां हमले में बच गईं और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. अफान को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि उसने कथित तौर पर जहर खा लिया था और वह फिलहाल तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. 

क्या आर्थिक तंगी की वजह से हुई हत्या?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार की आर्थिक तंगी इस हत्या का कारण हो सकती है. अफान ने कथित तौर पर हथौड़े से सभी की हत्या की थी. हमले के अन्य पीड़ितों में अफान की 80 वर्षीय दादी, उसकी प्रेमिका बताई जा रही एक युवती, उसके चाचा और चाची शामिल हैं. आरोपी ने तीन अलग-अलग घरों में हत्याओं को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार, अफान ने मोटरसाइकिल से एक घर से दूसरे घर जाकर हत्याएं कीं. अफान खुद ही सोमवार को वेंजारामूडु पुलिस थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया जिसके बाद इस रहस्यमयी हत्याकांड का खुलासा हुआ. इससे पहले भी ऐसे ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आया था. जहां शख्स ने परिवार के सभी लोगों की हत्या कर दी थी.

Trending news