Gaza: हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था और इजराइल के कई परिवार में मातम पसर गया.
Trending Photos
Gaza: सीजफायर समझौते के तहत हमास ने कई बंधकों को रिहा किया है. बंधकों में कई जिंदा थे, कई मर चुके थे. गाजा हिंसा के दौरान इजरायली बमबारी में इजरायली बंधकों की मौत हो गई. इस बमबारी में एक इजरायली महिला और उसके दो बेटे भी मारे गए. हमास ने तीनों के शव इजरायल को सौंप दिए हैं.
तीनों के शव इजरायल पहुंच गए हैं और आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग सड़क पर उमड़ पड़े और अपने हाथों में झंडा, नारंगी गुब्बारे लिए लोगों ने ‘‘हमें माफ कर दो’’ के नारे भी लगाए.
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजरायल पर हमला किया था. इस हमले में 1200 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी और हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया था और इजराइल के कई परिवार में मातम पसर गया. यह मंजर लोगों के उसी दुख को बयां करता है. अपने दो मासूम बेटों, नौ महीने के केफिर और चार साल के एरियल को अपनी गोद में पकड़ी शिरी बिबास की तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर दिया था, जिन्हें हमास के लड़ाके अपने साथ गाजा ले गए थे.
इजरायल ने हमास पर लगाया गंभीर इल्जाम
इजराइल का कहना है कि फोरेंसिक सबूतों से पता चलता है कि बच्चों को नवंबर 2023 में हमास के लड़ाकों ने मार दिया था, जबकि हमास का कहना है कि इजराइली हवाई हमले में परिवार और उनके सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस महीने की शुरुआत में युद्ध विराम समझौते के तहत उनके शव सौंपे गए थे, जिसके बाद इजराइल-हमास युद्ध रुक गया था.
जहां से हमास ने किया था अगवा वहां किया जाएगा दफन
इजराइलियों को एक बार फिर उस समय पीड़ा का सामना करना पड़ा जब जांच से पता चला कि हमास द्वारा लौटाए गए शवों में से एक की पहचान किसी और के रूप में हुई थी. शिरी का शव अगली रात लौटाया गया. यार्डेन बिबास को पिछले महीने अगवा किया गया था, जिन्हें रिहा कर दिया गया है. उनकी पत्नी और उनके दो बच्चों को गाजा के निकट किबुत्ज नीर ओज के पास दफनाया जाएगा, जहां वे अपहरण के समय रह रहे थे. तीनों को शिरी के माता-पिता के बगल में दफनाया जाएगा, जो हमले में मारे गए थे.
60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत
गौरतलब है हमास ने हमले में 1200 इजरायली नागरिक मारे गए, लेकिन इजरायल के जवाबी कार्रवाई में 60 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं, इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. जबकि 10 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनियों को परिवार तबाह हो गया है और घर बर्बाद हो गए हैं.