Hamas: पर्दे के पीछे क्यों की इजराइल और हमास ने बंधकों की अदला-बदली, जानें मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2662639

Hamas: पर्दे के पीछे क्यों की इजराइल और हमास ने बंधकों की अदला-बदली, जानें मामला

Israel Hamas War: इजराइल और हमास के बीच बंधकों की अदला बदली हुई है और इस बार यह एक तरह से गुप्त तौर पर हुई है. इजराइल ने मरे हुए बंधकों के नाम का खुलासा नहीं किया है.

Hamas: पर्दे के पीछे क्यों की इजराइल और हमास ने बंधकों की अदला-बदली, जानें मामला

Israel Hamas War: गाजा पट्टी में युद्ध विराम के पहले फेज के आखिर होने से कुछ दिन पहले, हमास ने चार मरे हुए बंधकों को रिहा किया है. इसके बदले में इजराइल ने सैकड़ों फिलिस्तीनियों को छोड़ा है. एक इज़रायली सुरक्षा अधिकारी ने इस बात की पुष्टि है कि हमास ने लाशों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है. अधिकारी ने इस बारे में आधिकारिक ऐलान तक नाम न बताने की बात की है.

इजराइल ने छोड़े बंधक

लगभग उसी समय, रिहा किए गए दर्जनों फ़िलिस्तीनी कैदियों को लेकर रेड क्रॉस का काफिला इज़रायल की ओफ़र जेल से निकला. फ़िलिस्तीनी कैदियों के परिवार, दोस्त और समर्थक बेतुनिया में इकट्ठा हुए थे और बस की एक झलक पाते ही वह खुशी से उछल पड़े.

क्यों हुई गुप्त तौर पर अदला बदली

दरअसल, हमास जब भी कैदियों को रिलीज करता था तो वह उन्हें स्टेज पर जाकर बोलने का मौका देता था. इसके बाद वह इजराइली सैनिकों को उन्हें हैंडओवर करता था. यही बात इजराइल को पसंद नहीं आई और उसने पिछली डील में इजराइली कैदी तो ले लिए, लेकिन 600 फिलिस्तीनी बंधकों को लेने से मना कर दिया. 

नेतन्याहू ऑफिस ने रखी शर्त

नेतन्याहू ऑफिस ने शर्त रखी कि हमास इस डील को शांति से करे और ऐसे सेरेमनी ने करे. इसके साथ ही मुल्क ने फिलिस्तीनी संगठन पर क्रूर होने का भी आरोप लगाया था. इसके बाद हमास ने बयान जारी करते हुए कहा था कि 600 लोगों को न छोड़ना सीजफायर डील का उल्लंघन है. जब तक वह फिलिस्तीनी बंधकों को रिहा नहीं करता है तब तक दूसरे फेज के लिए बातचीत नहीं हो सकती.

Trending news