Jawed Akhtar: पटकथा लेखक, शायर और गीतकार जावेद अख्तर घोषित तौर पर एक नास्तिक हैं, वो किसी धर्म को नहीं मानते हैं. इसके बावजूद लोग उन्हें मुस्लिम पहचान के नापर ट्रोल करते हैं. ट्रोलर से नाराज़ होकर जावेद अख्तर ने बहुत तल्ख़ टिप्पणी की है, जिसका कई लोग समर्थन कर रहे हैं.
Trending Photos
Jawed Akhtar: मशहूर पटकथा लेखक, शायर और गीतकार जावेद अख्तर हज़ार बार सार्वजनिक मंचों से इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि वो एक नास्तिक इंसान हैं, और वो किसी मजहब को नहीं मानते हैं. इसके बावजूद दक्षिणपंथी समर्थक बार-बार जावेद अख्तर के मुस्लिम नाम और पहचान की वजह से उन्हें ट्रोल करते हैं और उन्हें गालियां देते हैं.
दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच में भारत की जीत के बाद विराट कोहली की तारीफ करते हुए जावेद अख्तर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद ट्रोलर ने उहें पाकिस्तान समर्थक बताकर ट्रोल किया. इसके बाद जावेद अख्तर ने भी सांप्रदायिक टिप्पणी करने वाले ट्रोल्स को जमकर फटकार लगाई.
गौरतलब है कि भारत की टीम ने इतवार को दुबई में चल रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट से जीत दर्ज की थी. जावेद अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर विराट कोहली की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर की, जिन्होंने मैच के दौरान अपना 82वां शतक बनाया था. जावेद अख्तर ने लिखा, "विराट कोहली, जिंदाबाद!!! हम सभी को आप पर बहुत फख्र है." हालांकि, इसके बाद कुछ एक्स यूज़र्स ने भारत की जीत पर जावेद अख्तर की खुशी जाहिर करने वाली इस पोस्ट पर सवाल उठाते हुए कुछ अभद्र टिप्पणियां की.
एक यूज़र ने कहा कोहली बाबर से बड़े हैं. अख्तर ने कहा, "मैं तो सिर्फ यह कहूंगा कि तुम एक नीच इंसान हो और नीच ही मरोगे. तुम क्या जानो देश प्रेम क्या होता है.
आप राष्ट्र के प्रति प्रेम के बारे में क्या जानते हैं."
जब एक दूसरे यूज़र ने दावा किया कि अख्तर भारत की जीत से आप नाखुश होंगे, तो गीतकार-लेखक ने पलटवार करते हुए कहा, "बेटा जब तुम्हारे बाप दादा अंग्रेज के जूते चाट रहे थे, तब मेरे बाप-दादा आजादी के लिए काला पानी में सजा काट रहे थे. मेरी रागों में देश प्रेम का खून है, और तुम्हारी रागों में अंग्रेजों के नौकरों का खून है. इस फर्क को कभी मत भूलना."
इसके बाद कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में जावेद अख्तर की हिमायत की और इस तरह की घटिया टिप्पणियों को नजरअंदाज करने को कहा.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam