Muslim Tractor driver Murdered In Road Rage: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में रोड रेज के एक मामले में भूसा बेचकर लौट रहे एक मुस्लिम कारोबारी की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
Trending Photos
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दो ट्रैक्टर सवारों मे ट्रैक्टर ओवरटेक करने को लेकर मामूली कहसुनी में एक मुस्लिम ट्रैक्टर चालक की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने थाने पर भारी विरोध-प्रदर्शन किया. मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिए जाने के बाद भीड़ शांत होकर घर लौटी गयी.
सरिया मृतक के सिर में घुसेड़ दिया
पुलिस के मुताबिक, मामला चरथावल थाना क्षेत्र के नंगला बिरालसी का है, जहाँ 23 वर्षीय मुनीर जो बूंटा गाँव और शामली जिले का निवासी था, मुजफ्फरनगर से भूसा बेचकर वापस अपने गांव लौट रहा था. ज़ब मुनीर ट्रैक्टर लेकर चरथावल रोड से अपने गांव की तरफ वापस जा रहा था, तभी बराबर से दूसरा ट्रैक्टर चालक आया जिसकी मुनीर से ओवरटेक करने को लेकर मामूली कहसुनी हो गयी. झगड़े के बाद दोनों अपने अपने घर की तरफ चल दिए, लेकिन मुनीर जैसे ही अपना ट्रैक्टर लेकर नंगला-बिरालसी के पास पहुंचा, तो बाइक सवार 4 नौजवानों ने उसे घेर लिया. नौजवानों ने अचानक लोहे की सरियों से मुनीर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमलावरों ने बाद में सरिया मृतक के सिर में घुसेड़ दिया. गंभीर हालत में मुनीर को पहले सीएचसी थानाभवन ले जाया गया, लेकिन वहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. लेकिन बड़े अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया. हमलावर एक बाइक पर सवार होकर सीसीटीवी कैमरे मे जाते हुए कैद हो गए हैं.
भारी पुलिस बल तैनात
इस हत्याकांड की जानकारी मिलते ही मुनीर के परिजनों और उसके ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. बड़ी तादाद में लोग चरथावल थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. मृतक के चाचा का कहना है कि मुनीर की मौके पर ही मौत हो गई थी. उनका इलज़ाम है कि आरोपियों ने घेरकर अकेले मुनीर को निशाना बनाया. उसे पहले मारा पीटा फिर उसके सर में सरिया घोंप कर आरपार कर दिया. मृतक के चाचा का इलज़ाम है कि पैसों की लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था, इसके बाद उसके भतीजे की हत्या की गई है. हालात को देखते हुए थाने पर अतिरिक्त भारी पुलिस बल तैनात किया गया और आसपास के थानों से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गयी है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam