Pakistan captain Rizwan trolled: चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी, लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी कप्तान रिज़वान द्वारा माला फेरने की वजह से वो ट्रोल हो रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: दुबई में इतवार को हुए चैंपियंस ट्रॉफी के हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. मैच के पहले भारत के लोगों ने टीम इंडिया की जीत के लिए पूजा- पाठ, हवन और नमाज़ तक पढ़ी थी. मैच में भारत की जीत और पकिस्तान की करारी हार के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. इस बीच मैच के दौरान के कई तस्वीर और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक तस्वीर में विराट कोहली बैठकर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के जूते का लेस बाँध रहे हैं. एक विडियो में एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ग्राउंड में नमाज़ पढता दिखाई दे रहा है. एक दूसरे विडियो पाकिस्तान के कप्तान तस्बीह गिनते( माला फेरते ) हुए दिखाई दे रहे हैं.
मोहम्मद रिजवान को भारत के लोग कर रहे हैं ट्रोल
पाक के कैप्टन मोहम्मद रिजवान पहले भी कई बार मैदान और ड्रेसिंग रूम में धार्मिक एक्टिविटीज करते नजर आ चुके हैं. इस मैच से पहले उन्होंने ग्राउंड में ही नमाज अदा की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो तस्बीह पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर फैंस और कई हस्तियों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही है. कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग इसकी तारीफ़ कर रहे हैं. खासकर भारत के दर्शक और क्रिकेट प्रेमी रिजवान की आलोचना कर रहे हैं, और इसे मन्त्र पढने के बाद भी हार के लिए उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
लोगों को खूब आकर्षित किया है तस्बीह
ऐसे में हम आपको बताने वाले हैं कि क्या होता है तस्बीह और किन शब्दों को पढ़कर अल्लाह को याद किया जाता है. दरअसल, तस्बीह एक माला की तरह होती है. इस माला में 33, 99 या 100 दाने हो सकते हैं. हर दाने पर अलग-अलग दुआ पढ़कर अल्लाह को याद किया जाता है. एक तरह से इसे इस्लाम में इबादत का ही एक रूप माना जाता है. अक्सर लोग नमाज के बाद तस्बीह पढ़ते हैं. ऐसे में मोहम्मद रिजवान नमाज पढ़ने के बाद तस्बीह भी पढ़ते हैं. मोहम्मद रिजवान के लिए तस्बीह पढ़ना कोई नई बात नहीं है, लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में तस्बीह गिनने का विडियो वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से हुई बाहर
गौरतलब है कि टीम इंडिया के खिलाफ 6 विकेट से मिली हार के साथ ही पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. अब पाकिस्तान के पास सिर्फ एक मैच बचा है, जहां उसे 27 फरवरी को बांग्लादेश से भिड़ना है. इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को दुआ करनी होगी कि किसी तरह बांग्लादेश की टीम आज न्यूजीलैंड को हरा दे.