AUS vs WI 2nd ODI Dream 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच ODI सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. ऐसे में हम आपको ड्रीम11 टीम, पिच रिपोर्ट और प्लेइंग 11 बताने वाले हैं.
Trending Photos
AUS vs WI 2nd ODI Dream 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हाईवोल्टेज टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद के सबकी नजरें ओडीआई सीरीज पर थी. लेकिन इस सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज का परिणाम निराशाजनक रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों की भिड़ंत च 4 फरवरी (रविवार) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगी. ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में 1-0 की बढ़त है और वह इस मैच को जीतकर सीरीज जीतने कोशिश करेगा. जबकि वेस्टइंडीज टीम में इस मुकाबले को जीतर सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस मौके पर हम आपको ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम 11 टीम ( AUS vs WI 2nd ODI Dream 11 Prediction ), पिच रिपोर्ट और प्लेइंग बताने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज ड्रीम 11 प्रिडिक्शन ( AUS vs WI 2nd ODI Dream 11 Prediction )
विकेट-कीपर: शाई होप ( Shai Hope ), जोश इंगलिस ( Josh Inglis ).
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ ( Steven Smith ), के कार्टी ( Keacy Carty ).
ऑलराउंडर: मैथ्यू शॉर्ट ( Mathew Short ), रोस्टन चेज़ ( Roston Chase ), कैमरन ग्रीन ( Camron Green ), आरोन हार्डी ( Aron Hardie ), रोमारियो शेफर्ड ( Romario Shepherd ), जस्टिन ग्रीव्स ( Justin Greaves ).
गेंदबाज: जेवियर बार्टलेट ( Xavier Barlett ),
Choice 1: कप्तान: स्टीव स्मिथ ( Steven Smith ), उप-कप्तान: शाई होप ( Shai Hope ).
Choice 2: कप्तान: मैथ्यू शॉर्ट ( Mathew Short ), उप-कप्तान: आरोन हार्डी ( Aron Hardie ).
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पिच रिपोर्ट ( Australia Vs West Indies Probable Playing 11 )
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की विकेट धीमी है. यहां पर स्पिन गेंदबाजों को तेंज गेंदबाजों के मुताबिक ज्यादा एडवांटेज मिलती है, क्योंकि इस पिच पर उठाल असमान रहती है. वेस्टइंडीज टीम को इस मैदान पर खेलने में काफी खुशी होगी,क्योंकि मेहमान टीम के पास स्पनिर्स के साथ मध्यम तेज गति के बॉलर की बेहतरीन यूनिट है. जबकि टॉस जीतने वाली टीम पहले करना पसंद करेंगे.
बहरहाल, दोनों टीमों के बीच कुल 144 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया 77 मैच जीतकर मेहमान टीम पर भारी है. वहीं, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 61 मुकाबलों में हराया है.जबकि छह मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है.
ऑस्ट्रेलिया संभावित प्लेइंग 11 ( Australia Probable Playing 11 )
मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, लांस मॉरिस, एडम ज़म्पा.
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 ( West Indies Probable Playing 11 )
जस्टिन ग्रीव्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), कीसी कार्टी, केवम हॉज, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, मैथ्यू फोर्डे, हेडन वॉल्श, गुडाकेश मोती, अल्ज़ारी जोसेफ.