Rubina Aqib Inamdar: मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में एक मुस्लिम महिला टीटीई रुबीना आकिब इनामदार रिकॉर्ड तोड़ चेकिंग कर रेलवे प्रशासन के साथ-साथ सबका ध्यान खींचा है. सेंट्रल रेलवे ने रुबीना की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और उनके काम की तारीफ की है.
Trending Photos
Rubina Aqib Inamdar: इन दिनों ट्रेनों में बड़े पैमाने पर टिकटों की जांच की जा रही है. सबसे ज्यादा टिकट पश्चिमी रेलवे रूट की ट्रेनों में चेक किए जा रहे हैं. इसी तर्ज पर मध्य रेलवे भी ट्रेनों में बड़े पैमाने पर टिकटों की जांच कर रहा है. वहीं, मध्य रेलवे के मुंबई मंडल में एक मुस्लिम महिला टीटीई रुबीना आकिब इनामदार रिकॉर्ड तोड़ चेकिंग कर रेलवे प्रशासन के साथ-साथ सबका ध्यान खींचा है.
57 लोगों का हुआ जुर्माना
दरअसल, रुबीना आकिब इनामदार ने एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ चेकिंग की. उन्होंने सोमवार 24 फरवरी को ड्यूटी के दौरान 150 अनियमित/बेटिकट मामले पकड़े. इससे रेलवे को टिकट चेकिंग में 45,705 रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. इसमें सबसे खास बात यह है कि रुबीना ने फर्स्ट क्लास में बिना टिकट यात्रा कर रहे 57 लोगों को पकड़ा और इन सभी लोगों से जुर्माने के तौर पर 16,430 रुपये वसूले गए.
सेंट्रल रेलवे ने जमकर की तारीफ
सेंट्रल रेलवे ने रुबीना की इस उपलब्धि को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है और उनके काम की तारीफ की है. सेंट्रल रेलवे ने रुबीना की तारीफ की है और एक दिन में टिकट चेकिंग का रिकॉर्ड बनाने के लिए उन्हें रॉकस्टार बताया है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी उनकी तारीफ कर रहे हैं और रुबीना की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं. वहीं कई यूजर्स दूसरे टीटीई को नसीहत भी दे रहे हैं.
बेहतर सेवाएं के लिए तैयार है सेंट्रल रेलवे
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, रुबीना मुंबई में तेजस्विनी सेकंड बैच की टीटीआई हैं. सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन में टिकट चेक करती रुबीना की तस्वीर भी शेयर की है. सेंट्रल रेलवे मुंबई डिवीजन में सभी वास्तविक यात्रियों को परेशानी मुक्त आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए सभी कदम उठा रहा है. इसमें बड़े पैमाने पर रैंडम टिकट चेकिंग शामिल है ताकि लोग बिना टिकट यात्रा न कर सकें. यह मुंबई उपनगरीय लोकल सेवाओं, मेल और एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में किया जा रहा है.