IPL Auction 2025 में अनसोल्ड रहे 'ये' स्टार खिलाड़ी, किसी ने नहीं लगाई एक भी रुपये की बोली
Raj Rani
Nov 28, 2024
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को आयोजित की गई थी।
इस साल की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
लेकिन लगभग 19 स्टार खिलाड़ी नीलामी में नहीं बिके क्योंकि किसी ने एक रुपये की भी बोली नहीं लगाई।
Prithvi Shaw
पृथ्वी शॉ पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. लेकिन वह सिलसिलेवार था. पृथ्वी का बेस प्राइस 75 लाख होने के बावजूद किसी ने नहीं खरीदा.
Shardul Thakur
भगवान ठाकुर के नाम से मशहूर शार्दुल की नीलामी 2 करोड़ के बेस प्राइस पर हुई। लेकिन उसे किसी ने नहीं खरीदा.
Piyush Chawla
पीयूष चावला मुंबई इंडियंस के लिए सही गेंदबाज थे. लेकिन 50 लाख बेस प्राइस होने के बावजूद भी इस पर किसी ने बोली नहीं लगाई.
Sarfaraz Khan
उम्मीद थी कि टेस्ट क्रिकेट में धूम मचा रहे सरफराज खान पर बड़ी बोली लगेगी. लेकिन 75 लाख बेस प्राइस होने के बाद भी किसी ने इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
Umesh Yadav
उमेश यादव आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. लेकिन इस साल इसकी नीलामी 2 करोड़ के बेस प्राइस पर की गई, लेकिन यह अनसोल्ड रह गई।
Mayank Agarwal
मयंक अग्रवाल 1 करोड़ के बेस प्राइस पर नीलामी में उतरे थे. लेकिन किसी ने इसे खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, टॉम करन, जेम्स एंडरसन, टिम साउदी, जॉनी बेयरस्टो इस साल नीलामी में अनसोल्ड रहे.
जबकि एलेक्स कैरी, आदिल राशिद, नवीन उल हक, मुस्तफिजुर रहमान फिन एलन, डेरेल मिशेल भी स्टार आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे.