Himachal News: ऊना के टाहलीवाल पेट्रोल पंप लूट मामले में दो आरोपी गढ़शंकर से गिरफ्तार,पहले कार से की रेकी फिर वारदात को दिया अंजाम. पकड़े गए दोनों आरोपी चिट्ठे के आदि, पेट्रोल पंप लूट घटना का सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरा हुई थी रिकॉर्ड, ऊना के एसपी राकेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी अहम जानकारी.
Trending Photos
Himachal Pradesh/राकेश माल्हि: ऊना जिले के टाहलीवाल में पेट्रोल पंप लूट केस में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों को पंजाब के गढ़शंकर से गिरफ्तार किया है. पुलिस शनिवार तड़के हुई वारदात के बाद नवांशहर, गढ़शंकर और होशियारपुर के विभिन्न हिस्सों में लगातार छापे मार रही थी. जिसके बाद उन्हें सफलता हाथ लगी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर टाहलीवाल लाया गया.
जानकारी के अनुसार लूट मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस टीम को सड़कों के आसपास लगे सीसीटीवी की मॉनिटरिंग और पंजाब पुलिस से मिले इनपुट से काफी मदद मिली. पुलिस ने आरोपियों की बाइक से लेकर उनके हुलिये से संबंधित इनपुट जुटाए. आरोपियों की पहचान करने में पंजाब पुलिस ने भी पूरा सहयोग किया. जिससे पुलिस आरोपियों तक पहुंच पाई. ध्यान रहे कि आरोपियों ने वारदात के समय नकाब से चेहरा ढका था और उनकी बाइक भी बिना नंबर की थी. इस कारण आरोपियों की पहचान करने और उन तक पहुंचने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़े-: हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश
आपको बता दे कि बीते शनिवार को तड़के दो नकाबपोश लुटेरे बाइक पर सवार होकर टाहलीवाल स्थित पेट्रोल पंप में आए. उन्होंने पंप में तैनात कर्मियों से तेल डालने को कहा. जैसे ही एक कर्मचारी तेल डालने के लिए कमरे से बाहर निकला, आरोपियों में से एक युवक ने कमरे में घुसकर दो अन्य कर्मचारियों पर वार किया. कर्मचारी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही दूसरा बाइक सवार भी कमरे की तरफ बढ़ा और तलवार से वार कर कांच का दरवाजा तोड़ दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने कर्मचारियों पर दराट और तलवार से वार किए. हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए.
इसके बाद आरोपियों ने कर्मचारियों से करीब 60000 रुपये का कैश लूटा और मौके से भाग गए. कर्मचारी किसी को फोन न करें, इसके लिए आरोपियों ने चालाकी से उनके फोन छीने और कुछ दूर आगे फेंक दिए. एसपी ऊना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकड़े गए दोनों आरोपियों की जानकारी दी है. एसपी राकेश सिंह ने बताया की वारदात के तीन दिन के बाद आरोपियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदि है और पंजाब पुलिस मे भी इनके खिलाफ मामले दर्ज है. पुलिस इनको कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लगी ताकि लूट के पैस को रिकवर किया जा सके.
WATCH LIVE TV