प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का कर रही विस्तार: कृषि मंत्री
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2663273

प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का कर रही विस्तार: कृषि मंत्री

Nurpur News: कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली सिविल अस्पताल में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया. प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के 69 स्वास्थ्य संस्थानों में डिजिटल एक्स-रे, हाई-एंड अल्ट्रासाउंड मशीनें, आईसीयू तथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी उन्नत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का कर रही विस्तार: कृषि मंत्री

Himachal Pradesh/भूषण शर्मा: प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. इसी क्रम में कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो.चन्द्र कुमार ने आज ज्वाली सिविल अस्पताल में 15 लाख रुपये की लागत से स्थापित अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया. इस आधुनिक मशीन के माध्यम से क्षेत्र के नागरिकों को सटीक और त्वरित चिकित्सा जांच सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे उन्हें बड़े अस्पतालों में जाने की आवश्यकता कम होगी.

इस अवसर पर मंत्री चन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सरकारी अस्पतालों में करोड़ों रूपये खर्च कर पुरानी मशीनों को बदल रही है. इससे प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा, जिससे मरीजों को सही समय पर सटीक जांच और बेहतर उपचार मिल सकेगा.

ये भी पढ़े-: Hamirpur News: नगर निगम की दुकानों का किराया न चुकाने वालों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई

प्रो.चन्द्र कुमार ने कहा कि प्रदेश के 69 स्वास्थ्य संस्थानों में डिजिटल एक्स-रे, हाई-एंड अल्ट्रासाउंड मशीनें, आईसीयू तथा मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी उन्नत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी.

उन्होंने बताया कि ज्वाली नागरिक अस्पताल में 50 बेड के अतिरिक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य और अस्पताल के रेनोवेशन कार्य युद्ध स्तर पर किये जा रहे हैं. इसके अलावा अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन भी स्थापित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि एक्स-रे मशीन के लिए ट्रांसफॉर्मर लगाया जाएगा जिसके लिए बिजली बोर्ड को 9 लाख की राशि जारी कर दी गई है. अस्पताल के रेनोवेशन कार्य के पूर्ण होते ही लोगों को एक्स-रे की सुविधा मिलना भी शुरु हो जाएगा. उन्होंने बताया कि आज से अस्पताल में आयुष्मान व हिम केयर योजनाओं के अंतर्गत रोगियों को नि:शुल्क ईलाज की सुविधा मिलना भी शुरू हो गई है.

ये भी पढ़े-: HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन

उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग सही ढंग से किया जाए और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाए. मंत्री ने अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में सरकारी अस्पतालों को और भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news