Mahashivratri 2025: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव युवा मंडल रानीताल नाहन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज मंदिर परिसर में शिव भक्तों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक भोलेनाथ का प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
Trending Photos
Himachal Pradesh/देवेंदर वर्मा: महाशिवरात्रि पर्व पर ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. इसी कड़ी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी भगवान शिव की आराधना कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया.
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि आज महाशिवरात्रि का महान पर्व बड़े उत्साह के साथ देश और विदेश में सनातन धर्म को मानने वाले करोड़ों लोगों द्वारा मनाया जा रहा है. आज के दिन शिव भक्तों द्वारा भोलेनाथ की आराधना कर सुख शांति की कामना की जा रही है. उन्होंने कहा कि आज इस ऐतिहासिक शिव मंदिर रानीताल में भी शिवरात्रि को लेकर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान का प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि हिमाचल के कण-कण में भोलेनाथ का वास है. हिमालय की हर छोटी के साथ-साथ हिमाचल के हर व्यक्ति के मन मे भोलेनाथ का वास है इसलिए हिमाचल वासी महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं.
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव युवा मंडल रानीताल नाहन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में महाशिवरात्रि को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. आज मंदिर परिसर में शिव भक्तों के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक भोलेनाथ का प्रसाद वितरित किया जा रहा है.
इसके अलावा भक्तों के लिए डीजे का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों श्रद्धालु झूमते हुए नजर आ रहे हैं. कार्यक्रम के मध्य नजर मंदिर में आज रात 10 बजे, रात 12 बजे, रात दो बजे व सुबह चार बजे चार पहर की पूजा की जाएगी.