Nahan News in Hindi: नाहन विधायक अजय सोलंकी ने मानवीय पहल की है. भ्रमण पर आए निराश्रित बच्चों को रेस्टोरेंट में लंच के लिए विधायक ले गए.
Trending Photos
Nahan News: विधायक नाहन अजय सोलंकी ने मंगलवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित ट्रेड फेयर के दौरान पच्छाद तहसील के आदर्श बाल निकेतन के निराश्रित बच्चों से विशेष मुलाकात की. इन बच्चों के साथ समय बिताकर उन्होंने न केवल उनकी समस्याएं सुनीं, बल्कि उनके प्रति अपनी संवेदनशीलता और आत्मीयता का भी परिचय दिया.
विधायक सोलंकी ने इन बच्चों को शहर के प्रसिद्ध "सिटी हार्ट" रेस्टोरेंट में लंच के लिए आमंत्रित किया. खास बात यह रही कि उन्होंने स्वयं बच्चों को खाना परोसा और उनके साथ भोजन करते हुए उनकी बातों को गहराई से सुना. बच्चों के चेहरों पर खुशी और आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था.
यहां पहुंचे छात्र अंशुल ने बताया कि पहले उन्होंने मेले के दौरान कई अहम जानकारियां प्राप्त की और उसके बाद विधायक अजय सोलंकी द्वारा अपने साथ उन्हें लंच के लिए रेस्टोरेंट में बुलाया गया. यह अनुभव उनके लिए बेहद खास था. उन्होंने इस बात को लेकर भी आभार जताया कि निराश्रित बच्चों को लेकर सरकार कई योजनाएं लागू कर रही है जो बेहद सराहनीय कदम है. उन्होंने भी कहा कि विधायक से मिलकर उन्हें बेहद खुशी की अनुभूति हुई है.
Mandi Ropeway: आकर्षण का केंद्र बना मंडी का मां बग्लामुखी रोपवे, रोजाना 250 से अधिक लोग कर रहे सफर
सोलंकी ने कहा कि इन मासूम बच्चों के साथ समय बिताकर और साथ भोजन करते हुए मुझे स्वर्गीय अनुभूति हुई. यह उनके जीवन का बेहद खास पल है. उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में निराश्रित बच्चों के लिए कई विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं. सुख आश्रय योजना के अंतर्गत जल्द ही निराश्रित बच्चों के लिए हवाई यात्रा और फाइव-स्टार होटल में रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
रिपोर्ट- देवेंद्र वर्मा, नाहन