Kullu Protest News: पटवारी कानूनगो संघ द्वारा जिला को स्टेट कैडर का विरोध जारी, कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे जिला भर के राजस्व कर्मचारी मांगे नहीं माने जाने तक जारी रहेगा संघ का आंदोलन बैठक कर जिला भर के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का लिया फैसला.
Trending Photos
Himachal Pradesh/मनीष ठाकुर: हिमाचल प्रदेश में पटवारी और कानूनगो संघ का जिला कैडर को स्टेट कैडर करने का विरोध लगातार जारी है. बीते दो दिनों से जहां पटवारी और कानूनगो संघ के लोग हड़ताल पर बैठे हुए थे और दो दिनों से राजस्व विभाग में किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा था. ऐसे में आज कुल्लू जिला पटवारी और कानूनगो संघ ने बैठक की और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है.
कुल्लू जिला पटवारी एवं कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष ऋषभ डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया की बैठक में फैसला लिया गया है कि जो प्रदेश सरकार ने जिला को प्रदेश कैडर में करने का फैसला लिया है. उसका वह विरोध करते है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जो बलवान कमेटी की सिफारिश प्रदेश सरकार ने अभी तक लागू नहीं की है. उन्हें जल्द से जल्द लागू किए जाएं साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेश सरकार की ओर से यह कहा जा रहा है की सेवानिवृत्ति राजस्व अधिकारियों को एक बार फिर से काम पर लगाया जाएगा.
ऐसे में उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति कर्मचारी भी जिला पटवारी कानूनगो संघ के साथ है और ऐसे में वह भी कार्य नहीं करेंगे उन्होंने कहा है कि जिला कैडर को स्टेट कैडर में करने से आने वाले समय में युवाओं को नौकरी मिलना मुश्किल होगा. जिला के कार्य भी सही तरीके से नहीं हो पाएंगे. ऐसे में जब तक प्रदेश सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है. तब तक पटवारी और कानूनगो संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगी.
वहीं हिमाचल प्रदेश पटवारी एवं कानूनगो संघ के प्रदेश प्रेस सचिव युवराज नेगी ने कहा कि प्रदेश भर में पटवारी और कानूनगो कर्मचारियों के दफ्तर की हालत खराब है. ऐसे में प्रदेश सरकार बलवान कमेटी की सिफारिश को जल्द लागू करें और पटवारी कानूनगो संघ की मांगों को जल्द पूरा करें. उन्होंने कहा कि आने वाली भर्तियों में अगर सरकार प्रदेश कैडर करना चाहते है. तो वह उसके लिए स्वतंत्र है लेकिन अभी जो हड़ताल हो रही है. उसे बलवान कमेटी की सिफारिश के आधार पर जो पटवारी एवं कानून को महासंघ की आठ मुख्य मांगे हैं. उन्हें पूरा करें ताकि प्रदेश भर में राजस्व विभाग के कार्य एक बार फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके.