Kullu Landslide: मणिकर्ण घाटी में भूस्खलन से जीरा नाला का पानी रुका, घाटी को भी पैदा हुआ खतरा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2663409

Kullu Landslide: मणिकर्ण घाटी में भूस्खलन से जीरा नाला का पानी रुका, घाटी को भी पैदा हुआ खतरा

Kullu News: मणिकर्ण घाटी में भूस्खलन से जीरा नाला का रुका प्रवाह, एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने किया मौके पर निरीक्षण. स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों से नदी से दूर रहने का किया आग्रह. 

 

 

Kullu Landslide: मणिकर्ण घाटी में भूस्खलन से जीरा नाला का पानी रुका, घाटी को भी पैदा हुआ खतरा

Kullu Landslide/मनीष ठाकुर: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी के तोष गांव में जीरा नाला का पानी भूस्खलन के कारण अवरुद्ध हो गया हैं. वही,नाले के पानी के अवरुद्ध होने से घाटी को भी खतरा पैदा हो गया हैं. सूचना मिलते ही कुल्लू प्रशासन के लिए मौके की ओर रवाना हो गई है. वही नाले के किनारे बसे हुए लोगों को भी हटाने के बारे में निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 

मिली जानकारी के अनुसार पहाड़ी पर हुए भूस्खलन के कारण उप-मंडल कुल्लू के अंतर्गत जीरा नाला (तोष गांव से 2 किमी ऊपर) बीती रात्रि 2:00 बजे से अवरुद्ध हो गया है. इसके कारण निचले इलाकों, विशेष रूप से तोष गांव और कपिल मोहन हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को संभावित खतरा पैदा हो गया है. 

ये भी पढ़े-: HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन

ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर, नाले के किनारे संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. नाले की स्थिति का आकलन करने और उसे कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़े-: Kullu News: पटवारी और कानूनगो संघ के कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का लिया फैसला

वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला घटना की जानकारी लेने मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने कहा कि लैंड स्लाइडिंग होने की आशंका लग रही है जिस कारण जो है नाले का पानी अवरुद्ध हो गया है. पूरी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है क्योंकि लगातार बारिश हो रही है. एसडीएम ने कहा कि फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है. लेकिन ग्रामीण से आग्रह किया जा रहा है कि वह नदी नालों का रुख बिल्कुल भी ना करें.

Trending news