HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2662980

HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन

Dharamshala News: गेट मीटिंग हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रीत महेंद्र के नेतृत्व में की गई है. जिसमें दोनों नेताओं ने साफ किया है कि यूनियनें अब वह अपनी मांगों को मनमाने के लिए किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं रहेंगी.

HRTC कर्मचारियों की सरकार को दो-टूक, कहा 6 मार्च तक मांगे नहीं मानी तो करेंगे काम छोड़ो आंदोलन

Himachal Pradesh/विपन कुमार: हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन और कंडक्टर यूनियन ने धर्मशाला में गेट मीटिंग कर प्रदेश सरकार को चेताया है कि छह मार्च तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह काम छोड़ों और चक्का जाम करने से भी पीछे नहीं रहेंगे. इसकी सभी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी. 

गेट मीटिंग हिमाचल पथ परिवहन निगम ड्राइवर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर और कंडक्टर यूनियन के प्रांतीय अध्यक्ष प्रीत महेंद्र के नेतृत्व में की गई है. जिसमें दोनों नेताओं ने साफ किया है कि यूनियनें अब वह अपनी मांगों को मनमाने के लिए किसी भी हद तक जाने से पीछे नहीं रहेंगी.

ये भी पढ़े-: हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश

उन्होंने कहा कि यूनियनों की मांगों में लगभग 65 महीनों का रात्रि एवं अतिरिक्त भत्ता एक मुश्त दिए जाने,50 हजार एरियर की किश्त तुरंत दी जाने, डीए व 04.09.14 के सभी तरह के एरियर भुगतान करने, चालकों को वरिष्ठ चालकों का दर्जा दिया जाने, रूकी हुई पदोन्नति को बहाल किया जाना, चालकों की भर्ती तुरंत किए जाने, पेंशनरों व कर्मचारियों को वेतन व पेंशन पहली तारीख को दिए जाना सुनिश्चित किया जाना. 

ये भी पढ़े-: Una News: पेट्रोल पंप लूट मामले में दो आरोपी गढ़शंकर से गिरफ्तार, एसपी ने दी अहम जानकारी

इसके अलावा कर्मशालाओं में कलपुर्जों की कमी को दूर करना और अनुबंध कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पीस मील कर्मियों को अनुबंध के दायरे में लाने की प्रमुख मांगें हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में यूनियनें पहले भी चेता चुकी हैं और अब छह मार्च से पहले इन मांगों को पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद आंदोलन होगा. जिसमें काम छोड़ों आंदोलन के साथ-साथ चक्का जाम भी किया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news