Hamirpur News: नगर निगम की दुकानों का किराया न चुकाने वालों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2663149

Hamirpur News: नगर निगम की दुकानों का किराया न चुकाने वालों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई

Himachal News: हमीरपुर में अब नगर निगम की दुकानों का किराया न देने वालों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन ने दस लाख की रिकवरी जरूर की है लेकिन दुकानों के किराए की बकाया राशि करोड़ों में है. ऐसे में प्रशासन अब कड़ा कदम उठाने जा रहा है.

 

Hamirpur News: नगर निगम की दुकानों का किराया न चुकाने वालों पर प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई

Himachal Pradesh/अरविंदर सिंह: नगर निगम हमीरपुर की दुकानों का किराया न देने वालों के खिलाफ अब प्रशासनिक कार्रवाई होने जा रही है. प्रशासन अब इन्हें सुधार का लास्ट ऑप्शन देगा जिसके बाद बिजली, पानी सहित अन्य सुविधाओं को समाप्त कर दिया जाएगा. प्रशासन ने रिकवरी करने का पूरा मन बना लिया है. किसी भी सूरत प्रशासन अब ऐसे दुकानदारों को बख्शने के मूड में नहीं है जिन्होंने लंबे समय से दुकानों का किराया नहीं दिया है. इन्हें कई नोटिस जारी किए जा चुके हैं. 

नोटिस जारी होने के बाद प्रशासन ने दस लाख की रिकवरी जरूर की है लेकिन दुकानों के किराए की बकाया राशि करोड़ों में है. ऐसे में प्रशासन अब कड़ा कदम उठाने जा रहा है. लॉस्ट चांस देकर प्रशासन इन्हें जल्द भरपाई करने के लिए कहेगा. हालांकि प्रशासन ने यह भी तय किया है कि यदि कोई एकमुश्त बकाया राशि का भुगतान नहीं कर पाता है तो इंस्टालमेंट में राशि का चुका सकता है. हालांकि इंस्टालमेंट तय करने के बाद निर्धारित समय के अनुसार देनी होगी.

ये भी पढ़े-: हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश

ऐसा माना जा रहा है कि यदि लास्ट नोटिस के उपरांत भी दुकानदार किराया नहीं चुकाते हैं तो न केवल उनके बिजली पानी के कनेक्शन काटे जा सकते हैं बल्कि उनकी संपति की कुर्की भी हो सकती है. संपत्ति को कुर्क कर निमग किराया वूसल कर सकता है. फिलहाल सबको तीन मार्च तक का समय दिया गया है. यही नहीं निगम की ओर से यह भी ऑप्शन दी गई है कि यदि कोई एकमुश्त किराया चुकाने में असमर्थ है तो वो किश्तों में भी किराये की अदायगी कर सकता है.

काफी वर्षों से किराया नहीं दे रहे दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए थे. कुछ रिकवरी भी हुई है लेकिन आउटस्टेंडिंग अभी भी करोड़ के आसपास है. इसके लिए हमने तीन मार्च का समय दिया है. कुछ दुकानदार इंस्टालेशन में भी किराया देने चाहते हैं उन्हें भी मौका दिया जा रहा है. यदि कोई दुकानदार किराया नहीं देता है तो सेक्शन 121 में प्रावधान है कि उनके बिजली.पानी के कनेक्शन काटने के अलावा रिकवरी संपत्ति कुर्क करके भी की जा सकती है.

 

Trending news