Himachal News: बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में चल रहे शिवरात्रि महोत्सव में आज अंतिम दिन हवन कुंड में पूर्ण आहुति व मंत्रोच्चारण के साथ हुआ संपन्न तो पुजारी वर्ग ने भगवान शिव से विश्व शांति की करी कामना.
Trending Photos
Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर में दस दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव का आज प्राचीन हवन कुंड में पूर्णाहुति व मंत्रोच्चारण के साथ धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. ग़ौरलताब है की पुजारी वर्ग सहित पंजाब, हरियाणा व दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों से आये श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने भी प्राचीन हवन कुंड में पूर्ण आहुतियां डालकर विश्व शांति की कामना की गई है.
बता दें कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर न्यास और पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसकी आज समाप्ति के उपलक्ष्य पर भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था जिसमें आचार्य पंकज और उनकी टीम ने भगवान भोलेनाथ के खूब भजन गाए.
वहीं शिवरात्रि महोत्सव समापन के संबंध में जानकारी देते हुए संयोजक पुजारी चंडी शर्मा ने बताया कि इस बार भी शिवरात्रि महोत्सव का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया और महोत्सव के अंतिम दिन विश्व कल्याण व आपसी भाईचारा बने रहे.
इसी कामना के साथ प्राचीन हवन कुंड में पूर्णाहुति डाली गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह शिवरात्रि महोत्सव काफी वर्षों से मंदिर न्यास व पुजारी वर्ग के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया जाता रहा है और इस बार भी मंदिर न्यास ने इसके आयोजन के लिए पुजारी वर्ग की हर संभव सहायता की हैं.
इस दौरान पूरा नैनादेवी क्षेत्र दस दिनों तक धार्मिक रंग में रंगा रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि समय-समय पर मंदिर न्यास इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करता रहता है ताकि आपसी भाईचारा बना रहे और श्रद्धालुओं की हर मनोकामना भी पूर्ण हो सके.
WATCH LIVE TV