हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2662793

हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश

Manali News: मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली ड्रग एडिक्ट की लाश, चिट्टे के सेवन से मौत की संभावना. हिमाचल प्रदेश में डेढ़ महीने में चिट्टे के कारण होने वाली यह आठवीं मौत है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

हिमाचल में चिट्टे से एक और मौत, मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली 33 वर्षीय युवक की लाश

Himachal Drug Overdose Death: हिमाचल प्रदेश के मनाली में चिट्टे के कारण एक और मौत की खबर आई है. 33 वर्षीय युवक, अर्जुन राणा, की लाश मनाली के पब्लिक टॉयलेट में मिली. पुलिस के मुताबिक, युवक के चिट्टे का सेवन करने से उसकी मौत होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा, लेकिन चिट्टे के आदी इस युवक की मृत्यु नशे के कारण होने की संभावना प्रबल है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि मनाली शहर में एक पब्लिक टॉयलेट में युवक काफी देर से घुसा हुआ था और बाहर नहीं निकल रहा था. पुलिस जवान विनोद कुमार और नगर परिषद के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मनाली के गोम्पा रोड की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 2 बजे वह अपनी दुकान से शौचालय के पास गई थी, तो दरवाजा बंद था. जब उसने दरवाजे को खोलने की कोशिश की तो वह उसे खोल नहीं पाई, तब उसने झांकर देखा और भीतर युवक गिरा हुआ नजर आया. इसके बाद नगर निगम और पुलिस को सूचित किया गया.

ये भी पढ़े-: Himachal Weather Update: हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट, 48 घंटों तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला और युवक को मृत पाया. मृतक की पहचान 17 मील के गांव ब्राण के अर्जुन राणा के रूप में हुई. पुलिस ने परिवार के सदस्यों को मौके पर बुलाया और उनके बयान दर्ज किए. परिवार ने पुलिस को बताया कि अर्जुन लंबे समय से नशे का आदी था. शव को पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेजा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हिमाचल प्रदेश में पिछले डेढ़ महीने में यह चिट्टे से होने वाली 8वीं मौत है, जिससे नशे की लत के खतरे और इसपर नियंत्रण की आवश्यकता की गंभीरता को उजागर करता है.

WATCH LIVE TV

Trending news