इजरायली हमले में कहां और कैसे हुई थी नसरल्ला की मौत, हिज्बुल्लाह ने किया खुलासा

Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 5, 2025, 08:12 PM IST
  • लेबनान में जारी हैं इजरायल के हमले
  • हिजबुल्लाह प्रमुख ने दी है चेतावनी
इजरायली हमले में कहां और कैसे हुई थी नसरल्ला की मौत, हिज्बुल्लाह ने किया खुलासा

नई दिल्लीः Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह लोगों की मौत हो गई थी. खबरों के अनुसार, नसरल्लाह और अन्य वरिष्ठ सदस्य भूमिगत बैठक कर रहे थे. 

नसरल्लाह की युद्ध संचालन कक्ष में हुई थी मौत

हिजबुल्ला के शीर्ष सुरक्षा अधिकारी वाफिक सफा ने रविवार को उस स्थान के निकट संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हसन नसरल्लाह इस स्थान से लड़ाई और युद्ध का नेतृत्व करता था.' उन्होंने कहा कि नसरल्लाह की मौत युद्ध संचालन कक्ष में हुई. उन्होंने अन्य विस्तृत जानकारी नहीं दी.

लेबनान में जारी हैं इजरायल के हमले

लेबनानी मीडिया की खबर के अनुसार, युद्ध विराम से पहले सफा मध्य बेरूत में इजरायली हवाई हमलों का लक्ष्य था, लेकिन वह सुरक्षित दिखाई दिया. लेबनान और हिजबुल्ला देशभर में जारी इजरायली हमलों और हवाई हमलों और इसके नियंत्रण वाले कई लेबनानी गांवों में से केवल दो से ही पीछे हटने के लिए भी आलोचना करते रहे हैं. 

हिजबुल्लाह प्रमुख ने दी है चेतावनी

इजरायल का कहना है कि लेबनानी सेना ने हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचे को नष्ट करने में अपना सहयोग नहीं दिया है. हिजबुल्ला के मौजूदा प्रमुख नईम कासेम ने शनिवार को टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में चेतावनी दी कि अगर इजरायल के सैनिक महीने के अंत तक दक्षिणी इजरायल से बाहर नहीं जाते हैं तो उसके लड़ाके इजरायल पर हमला करेंगे.

यह भी पढ़िएः भारत के साथ रिश्तों में टांग अड़ाने से बाज नहीं आ रहे यूनुस! अब जजों की ट्रेनिंग रद्द की

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़