नई दिल्ली. ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क अक्सर अपने ट्वीट्स के जरिए सुर्खियां बटोरते रहते हैं. अब उन्होंने एक और हैरानी भरा ट्वीट कर इंटरनेट यूजर्स को हैरत में डाल दिया है. मस्क ने एक ट्वीट के जरिए लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए? उन्होंने कहा कि इस पोल के फैसले को वो स्वीकार करेंगे.
सोमवार को एलन मस्क ने ट्वीट किया-'क्या ट्विटर हेड का पद मुझे छोड़ देना चाहिए? मैं इस पोल के रिजल्ट का पालन करूंगा.' यहां तक कि मस्क ने यूजर्स को यह चेतावनी भी कि वो (यूजर्स) वोटिंग के दौरान पूरी जिम्मेदारी दिखाएं. उन्होंने कहा-अपनी अच्छा ध्यान से बताएं क्योंकि कहे के मुताबिक वही हो सकता है जो आप चाहते हैं. यह पोल ट्वीट के बाद करीब सात घंटे तक चलेगा. हालांकि अभी तक ज्यादातर जवाब 'हां' में आ रहे हैं.
कई यूजर बोले- हां आपको ट्विटर छोड़ देना चाहिए
एक यूजर ने लिखा-हां, यह आपका क्षेत्र नहीं है. आप इलेक्ट्रिक कारें, सुरंगें और स्पेस फ्लाइट्स बनाएं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-इसे ऐसे किसी आदमी को बेचने के बारे में क्या विचार है जो फ्री स्पीच में विश्वास रखता हो? और जिसके पास यह क्षमता कि वह ट्विटर को पारदर्शी तरीके से चला सके और वो हर दिन ट्विटर के ट्रेंडी टॉपिक का हिस्सा न हो.
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
कई यूजर्स ने किया पोल का विरोध
कुछ यूजर्स ने इस पोल के विरोध में विचार रखे और उनका मानना था कि मस्क को इतना बड़ा निर्णय आम लोगों के फैसले के आधार पर नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा- जिस कंपनी को उन्होंने (मस्क) 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है उस पर किसी और के निर्णय लेने की बात आश्चर्यजनक है. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- हाय एलन, यह कोई ऐसी चीज नहीं है जिस पर आप प्रश्नपत्र के जरिए निर्णय ले सकें. जैसा कि आप जानते हैं कि बहुमत हमेशा सही नहीं होता है. कई बार आप पाते हैं कि आप अकेले ही पूरी मानवता के लिए सही चीजें कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े- अमेरिका: खराब मौसम के कारण हवा में बिगड़ा विमान का संतुलन, 12 यात्री बुरी तरह घायल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.