'आतंक के आका' पर ही 'आतंक का साया', PAK के ये आंकड़े बयां कर देंगे उस पार का अनसुना हाल!

Pakistan News: पाकिस्तान आतंकवाद की चपेट में आ चुका है. यहां होने वाले आतंकी हमलों में ना सिर्फ आम नागरिक, बल्कि सुरक्षा बलों के जवान भी मारे जा रहे हैं. 2024 पाकिस्तान के लिए बेहद घातक साल साबित हुआ, इस साल कई आतंकी हमले हुए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2025, 09:50 AM IST
  • 2024 में रिकॉर्ड 444 आतंकी हमले
  • इनमें 685 पाकिस्तानी जवान मरे
'आतंक के आका' पर ही 'आतंक का साया', PAK के ये आंकड़े बयां कर देंगे उस पार का अनसुना हाल!

444 हमलों में करीब 685 जवान मरे
पाकिस्तान के महानिदेशक इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस (DGISPR) के एक डोक्युमेंट में कई बड़े खुलासे हुए हैं. इसमें सामने आया है कि साल 2024 में हिंसा में फिर उछाल दर्ज किया गया है. बीते साल 444 आतंकी हमलों में करीब 685 पाकिस्तानी जवानों ने अपनी जान गंवाई. जबकि पाक के नागरिकों, सुरक्षा कर्मियों और अपराधियों के बीच हुई हिंसा में 2,546 लोग मरे. जबकि 2,267 घायल हुए. 2024 में हताहतों की कुल संख्या 4,813 थी. इस साल आतंकवादी हमलों और आतंकवाद विरोधी अभियानों की 1,166 घटनाएं हुईं.

पाक की सिक्योरिटी फोर्सेज रहीं नाकाम
सिक्योरिटी फोर्सेज और नागरिकों पर आतंकी हमलों की संख्या, अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों के मुकाबले करीब 4 गुना अधिक थी. आतंकी हमले तो संख्या में 909 थे, जबकि सुरक्षा अभियानों की संख्या 257 हुई. दावा ये भी है कि आधिकारिक चैनलों पर पाकिस्तानी सेना ने हताहतों की संख्या बेहद कम बताई थी, लेकिन अब कलई खुल गई है.

अधिकारियों ने छिपाई मौतें
2024 में रिकॉर्ड 444 आतंकी हमले हुए, जिनमें 685 पाकिस्तानी जवान मारे गए. इनमें से 264 घटनाओं में हताहतों की संख्या को पाकिस्तानी अधिकारियों ने सटीक तौर पर पेश नहीं किया. इनमें पाकिस्तानी सेना के सैकड़ों अधिकारी मारे गए, लेकिन तब दिखाए कम गए थे.

इन जगहों पर मारे गए अधिकारी
पाकिस्तानी सेना के अधिकारी लाहौर, उत्तरी वजीरिस्तान, बलूचिस्तान, वजीरिस्तान, शेखपुरा, दक्षिणी वजीरिस्तान, डेरा इस्माइल खान, डुकी बलूचिस्तान, मीराह, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा, कश्मीर सीमा, गजनली सीमा, खैबर और सियालकोट सेक्टर में अधिक संख्या में मारे गए थे.

ये भी पढ़ें-जब PM मोदी ने नेतन्याहू को बुरे टाइम में किया फोन, दोनों की दोस्ती का ये किस्सा अपने नहीं सुना होगा!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़