Pakistan ISI camping terrorists: भारत की आंतरिक सुरक्षा के लिए चिंता का एक बड़ा विषय यह है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI भारत के पूर्वी पड़ोसी बांग्लादेश की जमीन का इस्तेमाल कर भारत में अशांति फैलाने की योजना बना रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी असम के उग्रवादी संगठन उल्फा के आतंकी प्रशिक्षण शिविरों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है.
बताया गया कि इस क्षेत्र में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने और त्रिपुरा, असम और मणिपुर राज्यों सहित भारत के पूर्वोत्तर को अस्थिर करने के लिए इसे फिर से खोला जा रहा है.
नवभारत टाइम्स ने खुफिया सूत्रों के हवाले से बताया, 'बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान जो प्रशिक्षण शिविर बंद कर दिए गए थे, उन्हें अब खोलने की तैयारी की जा रही है.'
बांग्लादेश बन रहा आतंकवाद का गढ़
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटा दिया गया, जहां उनकी जान का खतरा बना. इस कारण वह पिछले काफी समय से भारत में रह रही हैं. हसीना के वहां से आने के बाद मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने मोर्चा संभाला और देश को आतंकवाद और अराजकता का गढ़ बना दिया. हालांकि, सरकार इससे मना करती आई है, लेकिन देश से आ रही रिपोर्ट सरकार के दावे गलत बताती है.
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, हसीना ने पीड़ित परिवारों की मदद करने और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन देते हुए घर लौटने की कसम भी खाई.
पद से हटाई गई हसीना ने कहा, 'यूनुस को सरकार चलाने का कोई अनुभव नहीं है. उन्होंने सभी जांच समितियों को भंग कर दिया और लोगों को कत्लेआम करने के लिए आतंकवादियों को छोड़ दिया. वे बांग्लादेश को नष्ट कर रहे हैं. हम आतंकवादियों की इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगे. इंशाअल्लाह.'
बांग्लादेश में अपराध दर में उछाल
बांग्लादेश में पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, अपराध दर में बेहद तेजी से वृद्धि हो रही है. जनवरी में हत्या, अपहरण, डकैती और चोरी के मामलों में देश भर में वृद्धि देखी गई है और पिछले छह वर्षों की तुलना में यह सबसे खराब समय चल रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.