Mirage 2000 का नाम सुन आज भी कांप उठता है PAK, जानें इस फाइटर जेट की A टू Z खूबियां

 Balakot Air Strike Mirage 2000 Fighter Jet: बालाकोट एयर स्ट्राइक करके भारत ने पूरी दुनिया में अपनी ताकत दिखा दी थी. इंडियन एयरफोर्स ने  जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर हमला करके पुलवामा अटैक का बदला ले लिया था. बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 विमानों को चुना था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 26, 2025, 10:20 AM IST
  • 12 मिराज-2000 विमानों का इस्तेमाल किया
  • मिराज-2000 चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है
Mirage 2000 का नाम सुन आज भी कांप उठता है PAK, जानें इस फाइटर जेट की A टू Z खूबियां

नई दिल्ली: Balakot Air Strike Mirage 2000 Fighter Jet: भारतीय वायुसेना ने कई ऐसे कारनामे किए हैं, जो इतिहास में दर्ज हो चुके हैं. करीब 6 साल पहले पाकिस्तान के के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को इंडियन एयर फोर्स ने तबाह कर दिया था. ये पुलवामा हमले की जवाबी कार्रवाई थी. इसके लिए भारतीय वायुसेना ने मिराज-2000 विमानों का चयन किया था. बालाकोट एयर स्ट्राइक के लिए मिराज-2000 फाइटर प्लेन्स को चुनना सोची-समझी रणनीति थी.

12 मिराज-2000 विमानों से हमला किया
भारतीय वायुसेना ने पुलवामा अटैक का बदला लेने के लिए 12 मिराज-2000 विमानों का इस्तेमाल किया था. इन्हों विमानों के जरिये इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर कई बम गिराए थे. ऐसा अनुमान है कि भारत द्वारा किए गए इस हमले में 300 आतंकी ढेर हुए थे.

मिराज-2000 में क्या खूबियां?
- यह फाइटर जेट उन्नत फ्लाई-बाय-वायर (FBW) तकनीक से लैस है, जो इसके नियंत्रण को आसान और सटीक बनाता है.
- इस जेट में SNECMA M53-P2 टर्बोफैन इंजन लगा है, जो इसे 2,333 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड प्रदान करता है.
- इस जेट में हवा से हवा में मारने वाली मिसाइलें जैसे MICA, Magic II, और Super 530D कैरी करने की क्षमता है.
- इस जेट में हवा से जमीन पर मारने वाले हथियार जैसे लेजर-निर्देशित बम, AM39 Exocet एंटी-शिप मिसाइल, और SCALP क्रूज मिसाइल हैं.
- इस जेट में दो 30mm DEFA तोपें हैं, जो 6,300 किलो तक हथियार ले जा सकता है.

राफेल बनाने वाली कंपनी ने बनाया ये जेट
फ्रांस की राफेल विमान बनाने वाली कंपनी डसाल्ट एविएशन ने ही मिराज-2000 लड़ाकू विमान बनाया है. मिराज-2000 चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है. इसने पहली उड़ान 1970 में भरी थी. यह फाइटर फिलहाल 9 देशों अपनी सेवा दे रहा है.

ये भी पढ़ें- Balakot Air Strike: बालाकोट एयर स्ट्राइक के 5 हीरो, जिन्होंने पाक में घुसकर लिया पुलवामा अटैक का बदला!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़