दमिश्क: Syria Protest Against Netanyahu: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की एक टिप्पणी ने सीरिया में बवाल मचा दिया है. दक्षिणी सीरिया में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. नेतन्याहू से फिलिस्तीन के लोग तो पहले से ही चिढ़े हुए हैं. अब सीरिया के लोग भी उनके खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. चलिए, जानते हैं कि नेतन्याहू ने ऐसा क्या कह दिया कि उनकी खिलाफ हो रही है
नेतन्याहू के किस बयान से मचा हंगामा
दरअसल, इजरायली PM नेतन्याहू ने दमिश्क के दक्षिणी क्षेत्र में सीरिया की अंतरिम सरकारी सेना की मौजूदगी को खारिज कर दिया था. नेतन्याहू ने कहा- इजरायल 'हयात तहरीर अल-शाम' (HTS) बलों या नई सीरियाई सेना को दमिश्क के दक्षिणी क्षेत्र में आने की इजाजत नहीं देगा. नेतन्याहू ने दक्षिण सीरिया को पूर्ण रूप से सैन्य मुक्त' करने की बात भी कही है. इस बात से HTS के समर्थक इत्तेफाक नहीं रखते. कई इलाकों में नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.
लोग बोले- अपनी समस्याओं से खुद निपट लेंगे
खैर गजाली नाम के सीरियाई नागरिक ने कहा- हम अपनी समस्याओं से खुद निपटने में सक्षम हैं. दूसरे देशों के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है. सीरिया के लोग एक हैं और वे किसी भी प्रकार की विदेशी दखल स्वीकार नहीं करते हैं. सीरियाई लेखक रामी कौसा का कहना है कि यह सीरियाई लोगों का कर्तव्य है कि वे देश की संप्रभुता को बाहरी ताकत के हाथों कमजोर होने से बचाएं. फिर चाहे वह इजरायल हो या कोई दूसरा देश.
इजरायली सेना की मौजूदगी
गौरतलब है कि ये विरोध प्रदर्शन तब हो रहा है, जब दक्षिणी सीरिया में इजरायली सेना की मौजूदगी है. सैन्य अभियानों में वृद्धि होती नजर आ रही है. सीरियाई सीमा के पास इजरायली बलों की उपस्थिति बढ़ाने की खबरें भी सामने आई हैं. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें-बांग्लादेश में फिर तख्तापलट के आसार; यूनुस को आए 6 महीने हुए, फिर क्यों शुरू हुई उल्टी गिनती?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.