भारतीय विदेश सचिव से मोहम्मद यूनुस की फरियाद, कहा- 'शेख हसीना के बयानों से हो रहा तनाव'

Bangladesh Political Unrest: मोहम्मद यूनुस ने कहा,' हमारे लोग परेशान हैं क्योंकि वह वहां से कई बयान दे रही हैं. यह तनाव पैदा करता है.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे शेख हसीना के भ्रष्ट शासन को खत्म करने के लिए मजदूर, छात्र और आम लोगों ने एकसाथ हाथ मिलाया.    

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Dec 10, 2024, 07:58 AM IST
  • भारत और बांग्लादेश के बीच हुई बातचीत
  • मोहम्मद यूनुस का शेख हसीना पर आरोप
भारतीय विदेश सचिव से मोहम्मद यूनुस की फरियाद, कहा- 'शेख हसीना के बयानों से हो रहा तनाव'

नई दिल्ली: Bangladesh Political Unrest: बांग्लादेश और भारत के संबंध इन दिनों तनाव से जूझ रहे हैं. इस बीच अब भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के बीच बातचीत हुई है. इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बयानों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इससे तनाव पैदा हो रहा है. 

सामने आया यूनुस का बयान 
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक मोहम्मद यूनुस ने भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी से कहा,' हमारे लोग परेशान हैं क्योंकि वह वहां से कई बयान दे रही हैं. यह तनाव पैदा करता है.' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे शेख हसीना के भ्रष्ट शासन को खत्म करने के लिए मजदूर, छात्र और आम लोगों ने एकसाथ हाथ मिलाया.  

भारत-बांग्लादेश के बीच बातचीत 
भारत ने बातचीत के दौरान बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले का मुद्दा उठाया, हालांकि बांग्लादेश ने इसे भ्रामक और गलत जानकारी बताया और कहा कि किसी भी देश को उनके आंतरिक मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. बता दें कि भारतीय विदेश सचिव ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ बातचीत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत की ओर से चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा,' हमने सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की कुछ खेदजनक घटनाओं पर भी चर्चा की. हम बांग्लादेश के अधिकारियों से इन सभी मुद्दों पर एक रचनात्मक दृष्टिकोण की उम्मीद करते हैं.' 

भारतीय मीडिया कर रही दुष्प्रचार 
सोमवार 9 दिसंबर 2024 को भारत-बांग्लादेश के बीच हुई इस बातचीत के बाद बांग्लादेश का बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि भारतीय मीडिया दुष्प्रचार कर रही है. इसको लेकर जशीमुद्दीन ने कहा,' हमने भारतीय मीडिया में भ्रामक और गलत जानकारी के प्रसार के संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की हैं.' उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी धर्मों के लोगों शांति और स्वतंत्रता के साथ अपने धर्म का पालन कर रहे हैं.   

ये भी पढ़ें- INDIA ब्लॉक राज्यसभा में जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाएगा अविश्वास प्रस्ताव, जानें- क्या है मामला

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़