FBI या CIA, किसमें कितना दम; दोनों अमेरिकी एजेंसियों में ताकतवर कौनसी?

FBI Vs CIA which is Powerful: अमेरिका के पास दुनिया की सबसे मजबूत इंटेलिजेंस एजेंसियां हैं. FBI और CIA के बारे में लोगों ने खूब सुना है, लेकिन बेहद कम लोगों दोनों के बीच का फर्क जानते हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं कि FBI और CIA का अधिकार क्षेत्र क्या है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 27, 2025, 01:16 PM IST
  • FBI में 35,000 कर्मचारी कार्यरत
  • 2023 में इसका बजट 10 अरब डॉलर
FBI या CIA, किसमें कितना दम; दोनों अमेरिकी एजेंसियों में ताकतवर कौनसी?

नई दिल्ली: FBI Vs CIA which is Powerful: अमेरिका दुनिया की महाशक्ति कहलाता है. इस पश्चिमी देश के पास ऐसी-ऐसी पॉवर है, जिसका अंदाजा लगाना भी बेहद मुश्किल है. अमेरिका के पास दुनिया दो सबसे प्रभावशाली एजेंसियां हैं. ये FBI और CIA हैं. अक्सर लोग पूछते हैं कि CIA ज्यादा ताकतवर है या FBI? ये सवाल वैसा ही है, जैसे ये पूछना कि शेर ज्यादा ताकतवर है या बाघ. बहरहाल, चलिए दोनों एजेंसियों के बारे में जानते हैं...

जैसे RAW, वैसी ही FBI और CIA
दुनिया के करीब-करीब सभी देशों के पास अपनी-अपनी इंटेलिजेंस एजेंसी हैं. इजरायल के पास मोसाद, रूस के पास KGB, पाकिस्तान के पास ISI और भारत के पास RAW हैं. ठीक इसी तरह अमेरिका के पास FBI और CIA हैं. FBI का मतलब संघीय जांच ब्यूरो है. CIA का मतलब केंद्रीय खुफिया एजेंसी है. ये दोनों एजेंसियां आतंकवाद, साइबर स्कैम व अन्य गंभीर अपराधों की जांच के लिए हैं.

FBI क्या करती है?
FBI यानी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन है, जो अमेरिका के अंदर की सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर फोकस रखती है. FBI के लिए 35,000 कर्मचारी काम करते हैं. साल 2023 में इसका बजट करीब 10 अरब डॉलर था. FBI अमेरिका में पुलिस और खुफिया, दोनों तरह की भूमिका निभाती है. इसका अमेरिकी नागरिकों से सीधा कनेक्शन रखती है.

CIA क्या करती है?
CIA यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी है, जो बाहरी दुनिया पर नजर रखती है. यदि अमेरिका के लिए कोई बाहरी खतरा बन रहा है, तो ये CIA उसे भांपती है. इसका काम विदेशी खुफिया जानकारी जुटाना, जासूसी करना और अमेरिकी हितों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षित रखना है. इसके कर्मचारियों की संख्या गुप्त रखी जाती है, ताकि दुश्मन देश कोई साजिश ना रच सके. हालांकि अनुमान है CIA के लिए 20 हजार लोग काम करते हैं, जबकि इसका बजट 15-20 अरब डॉलर सालाना हो सकता है. ये जासूसों और गुप्त ऑपरेशनों की दुनिया है, जेम्स बॉन्ड स्टाइल... मगर हकीकत में

FBI या CIA, कौन ताकतवर?
घरेलू सुरक्षा के मामले में FBI का पलड़ा भारी है. वैश्विक प्रभाव और खुफिया जानकारी इकट्ठा करने के मामले में CIA आगे निकल जाती है. दोनों के अधिकार क्षेत्र अलग-अलग हैं, दोनों का काम भी भिन्न है. लिहाजा, ये नहीं कहा जा सकता कि दोनों एजेंसियों में से ताकतवर कौनसी है.

ये भी पढ़ें-F-22 Raptor: अमेरिका किसी मुल्क को नहीं देता ये फाइटर जेट, इसके सामने F-35 भी कहलाएगा पिद्दी!  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़