Chengdu J-20: चीन का ये फाइटर जेट नाम से ही नहीं, काम से भी 'ड्रैगन'! पढ़ने वालों को हैरान कर देंगी खूबियां

Chengdu J-20 Mighty Dragon: चीन अपनी सैन्य क्षमताओं को आगे बढ़ाने के लगातार प्रयास कर रहा है. अब इस कड़ी में इसका फाइटर जेट चेंगदू J-20 काफी चर्चा में बना हुआ है. चलिए आज इस जेट की खासियतें जानते हैं.

Written by - Bhawna Sahni | Last Updated : Feb 27, 2025, 06:08 PM IST
    • चेंगदू J-20 क्यों है खास
    • जानें कैसा है चीन का जेट
Chengdu J-20: चीन का ये फाइटर जेट नाम से ही नहीं, काम से भी 'ड्रैगन'! पढ़ने वालों को हैरान कर देंगी खूबियां

Chengdu J-20 Mighty Dragon: दुनियाभर के देश अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. चीन भी इस मामले में किसी से कम नहीं है. ऐसे में चीन का पांचवी जनरेशन का लड़ाकू विमान चेंगदू J-20 काफी सुर्खियों में बना हुआ है, जिसे 'माइटी ड्रैगन' के नाम से भी जाना जाता है. इसे चीन के चेंगदू एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) के लिए विकसित किया है. यह एक ट्विन इंजन ऑल वेदर स्टील्थ फाइटर जेट है.

स्टील्थ डिजाइन

चेंगदू J-20 का डिजाइन रडार क्रॉस-सेक्शन (RCS) को कम करने के लिए बनाया गया है, खासतौर पर सामने की ओर से. इसकी प्लेन-चिकी सतह, कोण वाला फ्रेम और आंतरिक हथियार बे इसे रडार से बचाने में मदद करते हैं. यह काफी हद तक F-22 और F-35 से प्रेरित लगता है, लेकिन स्टील्थ स्तर की वजह से यह अभी भी इन दोनों विमानों से कम माना जाता है.

सुपरसोनिक गति

चेंगदू J-20 लड़ाकू विमान की सुपरसोनिक गति है. इसकी अधिकतम गति मच 2.0 से 2.5 (लगभग 2,470-3,087 किमी/घंटा) है. यह सुपरक्रूज की क्षमता रखता है, हालांकि यह पूरी तरह से इंजन पर निर्भर करता है. वर्तमान में इसमें WS-10C इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन भविष्य में WS-15 इंजन लगाने की योजना बनाई जा रही है. वहीं, इसकी लंबाई की बात करें तो यह लगभग 20.4 मीटर लंबा है, जिसकी वजह से यह F-22 (18.9 मीटर) से भी बड़ा होता है. 

उन्नत सेंसर और एवियोनिक्स

एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे रडार, जो लंबी दूरी तक लक्ष्य का पता लगाने और ट्रैक करने में सक्षम है. इंफ्रारेड सर्च एंड ट्रैक (IRST) के कारण यह रडार के बिना ही हीट सिग्नेचर से दुश्मन का पता लगाने में सक्षम है. चेंगदू J-20 विभिन्न सेंसरों का डेटा पायलट को एकीकृत रूप में उपलब्ध कराता है.

हथियार प्रणाली

इसकी स्टील्थ को बनाए रखने के लिए हथियारों को अंदर ही रखा जाता है. जैसे PL-15 लंबी दूरी की हवा से हवा वाली मिसाइल और PL-10 शॉर्ट-रेंज मिसाइल. हालांकि, जरूरत पड़ने पर बाहरी हार्डपॉइंट्स पर भी बम और मिसाइल्स ले जाए जा सकते हैं, लेकिन इस वजह से इसका स्टील्थ कम हो जाता है. इसकी प्रभावी रेंज हथियारों के साथ 1,200 मील लगभग 1,930 किमी तक है.

ये भी पढ़ें- FBI या CIA, किसमें कितना दम; दोनों अमेरिकी एजेंसियों में ताकतवर कौनसी?  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़