नई दिल्ली: बांग्लादेश में बीते कई दिनों से भड़की हिंसा के बीच वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शेख हसीना भारत पहुंच चुकी हैं. उनका हेलीकॉप्टर त्रिपुरा के अगरतला पहुंच चुका है. 'ठाका ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के मुताबिक हसीना पश्चिम बंगाल जा सकती हैं. बांग्लादेश छोड़ने से पहले वह एक भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं, हालांकि उन्हें इसका मौका नहीं मिल पाया.
पीएम आवास पर पहुंचे प्रदर्शनकारी
हसीना के बांग्लादेश छोड़ने की जानकारी मिलते ही भीड़ उनके प्रधानमंत्री आवास पर पहुंच गई. 'द डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शनकारी आज सोमवार 5 अगस्त 2024 को दोपहर करीब 3 बजे जश्न मनाते हुए पीएम आवास के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए अंदर घुसे. पीएम हाउस में घुसते हुए लोगों का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इन लोगों को आवास में हुड़दंग मचाते हुए देखा जा सकता है.
গণভবন মিশন শেষ pic.twitter.com/KP8pNdRZT3
— MOHI__UDDIN__MOHI (@Mohiudd58848222) August 5, 2024
चीफ आर्मी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बांग्लादेशी अखबार 'प्रोथोम अलो' के मुताबिक प्रदर्शनारियों और पुलिस के बीच भी काफी झड़प हुई हैं. इस झड़प में 6 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं प्रदर्शनकारियों ने तंगेल और ढाका के हाइवे पर कब्जा कर लिया है. हिंसा के बीच बांग्लादेश के चीफ आर्मी जनरल वकार उज जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा,' आपकी मांगे हम पूरी करेंगे. तोड़-फोड़ से दूर रहिए.'
ये भी पढ़ें- Bangladesh Protests: बांग्लादेश में तख्तापलट, पीएम शेख हसीना का इस्तीफा, देश भी छोड़ा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.